श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो.विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से गहनों और नकदी की चोरी के मामले में जहां पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को घायल किया तो दूसरी तरफ एक करोड़ के चोरी हुए गहने की पूरी रिकवरी की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रो.विश्वंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास से करोड़ों रुपये मूल्य के गहने और 3 लाख रुपये चोरी हो गए थे. पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने में लगी थी. पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा है. इसके पास से एक करोड़ रूपये के गहने के साथ सवा लाख रुपये बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है की ये सभी आरोपी महंत के नौकर रहे है. ये सभी घर के बारे में अच्छी तरह से जानते थे.
इसलिए पूरी वारदात को अंजाम दिया
सीसीटीवी में भी चेहरा ढंककर सभी अंदर जाते है और निकलते समय इनके पास एक बैग था पर इन सभी को पकड़ लिया गया है. एक आरोपी फरार है. महंत आवास से चोरी हुए सभी गहनों को पूरी तरह से रिकवर कर लिया गया है. किस तरह से इन चोरों को पुलिस ने पकड़ा. पकड़े गए आरोपियों का कहना है की पैसों की लालच में चोरी किया था. मुख्य आरोपी अतुल ने पैसों का लालच दिया गया था.
चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की
वाराणसी के संकटमोचन मंदिर के महंत आवास पर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की. वारदात के 24 घंटे के अंदर एनकाउंटर में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन के पैरे में गोली लगी. पकड़े गए बदमाशों के पास से महंत के आवास से चोरी किए गए करोड़ों रुपये के जेवरात और नगद बरामद किया. संकटमोचन मंदिर के महंत विशंभर नाथ मिश्रा के घर पर चोरी हुई. चोरों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया था. सूचना के अगले ही दिन पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में तीन चारों को पकड़ लिया है. वहीं तीन अन्य साथियों ने आत्मसमर्पण किया.
ये भी पढ़ें: 'आवारा कुत्तों के पुनर्वास के लिए स्थायी नीति बने', दिल्ली हाई कोर्ट नें सरकार को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें: क्या भारत में लगने जा रहा लॉकडाउन, कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला शुरू