भगवान हनुमान को राजभर जाति के ओमप्रकाश राजभर ने दिया ये तर्क

भगवान हनुमान की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर दिया अपना तर्क, एक सभा को संबोधित करते कही बड़ी बात 

भगवान हनुमान की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर दिया अपना तर्क, एक सभा को संबोधित करते कही बड़ी बात 

author-image
Mohit Saxena
New Update
om prakash

om prakash(social media)

उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने हिंदू धर्म देवता भगवान हनुमान की जाति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में राजभर ने भगवान हनुमान को राजभर जाति का बताते हुए कहा है कि जब राम लक्ष्मण जी को जब अहिरावण पातालपुरी में ले गया था तो उन्हें वहां से निकलने की हिम्मत केवल राजभर जाति में जन्में हनुमान जी की थी. भगवान हनुमान की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अपना तर्क भी दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Azerbaijan Plane Crash: बड़ा खुलासा! रूसी अटैक की वजह से क्रैश हुआ था अजरबैजान का विमान, पुतिन ने मांगी माफी

जिले के चितबड़ागांव स्थित वासुदेवा गांव में शनिवार की शाम एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि "जब अहिरावण राम और लक्ष्मण जी को अपने साथ पाताल पुरी में ले गया था तो उन्हें वहां से निकलने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी, अगर निकालने की हिम्मत किसी की पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी की हिम्मत पड़ी." हनुमान जी राम और लक्ष्मण जी को पातालपुरी से निकाल कर ले आए. 

ये भी पढ़ें:  रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

हनुमान जी की जाति को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने अपना अलग तर्क भी दिया. सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अब आप लोग को लग रहा होगा कि यह हनुमान जी को राजभर बता रहा है. तो अभी गांव में हमारे बुजुर्ग हैं और जब छोटे बच्चे झगड़ा करते हैं तो वो पुरनिया हमारे दादा कहते हैं कि "जाने दो यह भर वानर हैं, तो हनुमान जी क्या थे-वानर, तो भर-वानर." उन्होंने आगे कहा कि अगर हनुमान जी राम जी को पातालपुरी से निकालकर धरती पर ला सकते हैं तो हम लोग भी महाराजा सुहेलदेव जी को 22 साल पढ़ते-पढ़ते निकालकर धरती पर ला के खड़ा कर देंगे.

newsnation Omprakash Rajbhar Newsnationlatestnews Omprakash Rajbhar big statement
      
Advertisment