Advertisment

UP में मरीजों की संख्या पहुंची 7566, अब तक 4462 मरीज हुए ठीक

उत्तर प्रदेश में अब तक 1550 श्रमिक ट्रेन आ चुकी हैं और इनके माध्यम से 21 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक, कामगार प्रदेश लौट चुके हैं. श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के आने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
COVID 19

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में अब तक 1550 श्रमिक ट्रेन आ चुकी हैं और इनके माध्यम से 21 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक, कामगार प्रदेश लौट चुके हैं. श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों के आने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. अपर मुख्य सचिव गृह और सूचना अवनीश अवस्थी ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उप्र में अब तक 1550 ट्रेन प्रवासी श्रमिकों कामगारों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं. इनमें 21 लाख से अधिक श्रमिक आ चुके है, आज रात तक प्रवासी मजदूरों को लेकर 28 ट्रेन प्रदेश में और आ जायेंगी.

यह भी पढ़ें- 'एक्शन आइकन' बनना चाहती हैं जैकलीन फर्नांडिस, बॉलीवुड में पूरे किए 11 साल

उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 257 ट्रेन गोरखपुर में अब तक आयी हैं जिसमें तीन लाख 31 हजार श्रमिक, कामगार आ चुके हैं. इसी प्रकार लखनऊ में 109, जौनपुर में 125, वाराणसी में 111, देवरिया में 99 ट्रेन आ चुकी हैं.

अवस्थी ने बताया कि सबसे अधिक 520 ट्रेन गुजरात से, उसके बाद 398 ट्रेन महाराष्ट्र से तथा 233 ट्रेन पंजाब से आ चुकी हैं. सभी राज्यों से प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों को लेकर विशेष ट्रेन आ रही हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये है कि प्रदेश से विभिन्न राज्यों को जाने वाले कामगारों, श्रमिकों के लिए भी भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें- अब चिकन से फैल सकता है नया वायरस, कोरोना से कहीं अधिक होगा खतरनाक, आधी आबादी हो जाएगी खत्म 

प्रदेश आने वाले कामगारों,श्रमिकों को क्वारंटीन सेन्टर ले जाया जाए. वहां चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाए गए कामगारों, श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराते हुए पृथक-वास के लिए घर भेजा जाए तथा अस्वस्थ लोगों के उपचार की व्यवस्था की जाए. घर पर पृथक-वास के दौरान कामगारों, श्रमिकों को एक हजार रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया जाए.

282 नए मामले

यूपी में आज 282 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए. यूपी में कुल मरीजों की संख्या 7566 पहुंच गई है. जिसमें से 4462 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 204 लोगों की अब तक यूपी में मौत हो चुकी है. आगरा में कुल मामले 878 हो चुके हैं. इनमें से 790 मरीज ठीक हो चुके हैं. मेरठ में 416 में से 292 मरीज ठीक हो चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर में 395 मामले आ चुके हैं. इनमें से 263 ठीक हुए. लखनऊ में 367 में से 290 मरीज ठीक हो चुके हैं. कानपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 365 है जिनमें से 301 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Lockdown corona-virus covid-19 Shamik Special Train
Advertisment
Advertisment
Advertisment