New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/30/jacquelinevideo-52.jpg)
जैकलीन फर्नांडिस( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जैकलीन फर्नांडिस( Photo Credit : फोटो- @jacquelinef143 Instagram)
बॉलीवुड में जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को 11 साल हो गए हैं. जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने 2009 में 'अलादीन' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. वो कहती हैं कि अब तक निभाई हर भूमिका से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और उन्हें उम्मीद है कि एक दिन वो एक्शन आइकन बनेंगी. इन वर्षों में जैकलीन ने 'किक', 'मर्डर 2', 'ढिशुम', 'जुड़वा 2' और 'रेस 3' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है. वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें फिल्म उद्योग में कुछ बेहतरीन काम करने का मौका मिला.
जैकलीन ने मीडिया को बताया, 'मेरे अब तक के करियर में मुझे इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है - चाहे वह निर्देशक हों या अभिनेता. इसके अलावा मुझे कुछ अलग, रोमांचक और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करने का अवसर भी मिल चुका है. मैंने अब तक की हर भूमिका और फिल्म के साथ बहुत कुछ सीखा है, जिसने मुझे एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद की है.'
यह भी पढ़ें: Lockdown खत्म होने पर भी घर से नहीं निकलेगी ये फेमस स्टार, वजह है बेहद खास
जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने आगे कहा, 'मुझे अच्छा काम करने की उम्मीद है और हर प्रोजेक्ट के साथ मैं अलग-अलग चीजें सीखना और अनुभव लेना चाहती हूं.'
पिछले कुछ सालों में जैकलीन ने थ्रिलर, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी जैसी अलग-अलग शैलियों की फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन वह एक एक्शन स्टार बनने की ख्वाहिश रखती हैं. जैकलीन ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने कई शैलियों के साथ प्रयोग किया और उतने ही उत्साह से आगे भी कई और शैलियों की फिल्मों में अपने हाथ आजमाने के लिए तैयार हूं. निश्चित रूप से मैं 'एक्शन' का भरपूर आनंद लेती हूं और एक दिन एक्शन आइकन बनने की उम्मीद करती हूं.' जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने हाल ही में वेब श्रृंखला 'मिसेज सीरियल किलर' में अपना डिजिटल डेब्यू किया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता - 'होम डांसर' का शुभारंभ किया है.
Source : IANS