Noida: सुबह-सुबह नाले से मिली महिला की सिर और हाथ कटी लाश, CCTV खंगाल रही पुलिस

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक महिला की सिर और हाथ कटी लाश नाले में मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक महिला की सिर और हाथ कटी लाश नाले में मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
crime

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)

Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. यहां पॉश सेक्टर-108 इलाके में सेक्टर-82 कट के पास एक नाले से एक अज्ञात महिला की सिर और दोनों हाथ कटी लाश बरामद हुई. स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisment

इसलिए दिया भयावह  वारदात को अंजाम

मामला इतना भयावह है कि शव के दोनों हाथों की हथेलियां और सिर पूरी तरह से काटे गए थे. पुलिस का मानना है कि यह क्रूरता मृतका की पहचान छिपाने के लिए की गई है. शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या किसी और स्थान पर की गई और बाद में शव को नोएडा के इस नाले में फेंका गया, ताकि पहचान और सबूत मिटाए जा सकें.

क्या है मृतक की पहचान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना मिली थी. टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है, ताकि किसी तरह मृतका की पहचान की जा सके.

मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है. यह टीम हत्या के सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है. साथ ही, घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सके. पुलिस का कहना है कि इस केस को सुलझाना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से ही आगे की दिशा तय होगी.

यह भी पढ़ें: Crime News: मोहाली में रोडवेज के ड्राइवर पर मामूली सी गलती पड़ गई भारी, मिली दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: Dularchand Yadav Murder: बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिनों की पुुलिस रिमांड, दुलारचंद यादव की कथित हत्या का आरोप

Noida Murder Crime news
Advertisment