/newsnation/media/media_files/iDk3qlMukAL3n33UamAp.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
Noida: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. यहां पॉश सेक्टर-108 इलाके में सेक्टर-82 कट के पास एक नाले से एक अज्ञात महिला की सिर और दोनों हाथ कटी लाश बरामद हुई. स्थानीय लोगों ने जब नाले में शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसलिए दिया भयावह वारदात को अंजाम
मामला इतना भयावह है कि शव के दोनों हाथों की हथेलियां और सिर पूरी तरह से काटे गए थे. पुलिस का मानना है कि यह क्रूरता मृतका की पहचान छिपाने के लिए की गई है. शुरुआती जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या किसी और स्थान पर की गई और बाद में शव को नोएडा के इस नाले में फेंका गया, ताकि पहचान और सबूत मिटाए जा सकें.
#WATCH | Uttar Pradesh | Noida ADCP Sumit Shukla says, "On June 11, 2025, the body of an unidentified woman was discovered in a drain near Sector 82... Upon receiving the information, local police promptly retrieved the body from the drain. Procedures for and post-mortem are… pic.twitter.com/2qn6OlqBqX
— ANI (@ANI) November 7, 2025
क्या है मृतक की पहचान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों से शव मिलने की सूचना मिली थी. टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अब तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है, ताकि किसी तरह मृतका की पहचान की जा सके.
मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा पुलिस ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है. यह टीम हत्या के सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है. साथ ही, घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हत्यारों तक पहुंचने में मदद मिल सके. पुलिस का कहना है कि इस केस को सुलझाना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि शव की पहचान करना मुश्किल हो गया है. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से ही आगे की दिशा तय होगी.
यह भी पढ़ें: Crime News: मोहाली में रोडवेज के ड्राइवर पर मामूली सी गलती पड़ गई भारी, मिली दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: Dularchand Yadav Murder: बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिनों की पुुलिस रिमांड, दुलारचंद यादव की कथित हत्या का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us