/newsnation/media/media_files/2025/10/03/meerut-crime-news-2025-10-03-16-01-59.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Freepik)
Crime News: पंजाब के मोहाली जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां कुराली बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 36 वर्षीय जगजीत सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. मंगलवार को वह चंडीगढ़ से जालंधर जा रही बस चला रहा था.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जब बस कुराली लाइट प्वाइंट के पास पहुंची तो सड़क पर आगे जा रही बोलेरो को साइड देने के लिए ड्राइवर ने हॉर्न बजाया. इसी बात पर बोलेरो चालक सुखजीत सिंह (निवासी गांव पडियाला, कुराली) ने गुस्से में आकर बस रोक ली और ड्राइवर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. वारदात इतनी अचानक हुई कि बस का कंडक्टर और यात्री कुछ समझ नहीं पाए. जगजीत सिंह के सीने में गंभीर चोट लगने के बाद वह वहीं गिर पड़ा.
घटना के बाद रोडवेज कंडक्टर और आसपास मौजूद लोगों ने घायल ड्राइवर को तुरंत कुराली के सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए मोहाली रेफर कर दिया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जगजीत सिंह की मौत हो गई.
कर्मचारियों में फैला आक्रोश
जालंधर डिपो के कर्मचारी चानण सिंह ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह अमृतसर जिले के मालोवाल टांगरा गांव का रहने वाला था. वह एक अनुभवी और शांत स्वभाव का ड्राइवर था. घटना की खबर मिलते ही रोडवेज कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, डीएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी सुखजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
रोडवेज कर्मियों ने की मांग
घटना के बाद से रोडवेज विभाग में शोक की लहर है. साथी ड्राइवरों ने कहा कि सड़कों पर बढ़ती बदतमीजी और झगड़े की प्रवृत्ति पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाए.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में झगड़े की वजह सड़क पर साइड देने को लेकर हुई बहस बताई जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us