Dularchand Yadav Murder: बाहुबली अनंत सिंह को 14 दिनों की पुुलिस रिमांड, दुलारचंद यादव की कथित हत्या का आरोप

Dularchand Yadav Murder: बाहुबली नेता अंनत सिंह को पटना पुलिस ने मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है. कानूनी और दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया.

Dularchand Yadav Murder: बाहुबली नेता अंनत सिंह को पटना पुलिस ने मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है. कानूनी और दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Anant singh bail plea

Anant Singh

Dularchand Yadav Murder: बिहार के मोकामा में हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. पटना पुलिस ने मेजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया गया है. कानूनी और दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. भदौर थाना पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था. 

Advertisment

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अनंत सिंह और उनके सहयोगियों को वर्तमान में पटना एसएसपी ऑफिस स्थित डीआईयू सेल में रखा गया है. सभी आरोपियों का मेडिकल भी यहीं पुलिस की निगरानी में हुआ. मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मामले की गंभीरता के मद्देनजर डीआईजी जितेंद्र राणा डीआईयू सेल पहुंचे हैं. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी अपने दफ्तर में हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया है. पुलिस छह नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है, जिसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.

मोकामा में वोट की लड़ाई जानलेवा

बता दें, बीते दिनों मोकामा में सियासी पारा इतना बढ़ गया है कि वह खूनी अंजाम तक पहुंच गया है. वोट की लड़ाई अब जानलेवा हो गया है. पुलिस ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. 

दुलारचंद यादव के परिजनों ने लगाए ये आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. चुनाव के बीच मर्डर के वजह से पुलिस की कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस सबूतों की पड़ताल कर रही है. हालांकि, पुलिस सबूतों की पड़ताल कर रही है.

Anant Singh Bihar
Advertisment