/newsnation/media/media_files/2025/02/06/g0g0Z9elzsglMTy6c4w2.jpg)
Anant Singh
Dularchand Yadav Murder: बिहार के मोकामा में हुई दुलारचंद यादव हत्याकांड में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया है. पटना पुलिस ने मेजिस्ट्रेट के समक्ष उन्हें पेश किया गया है. कानूनी और दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. भदौर थाना पुलिस ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था.
VIDEO | Barh: JD(U) candidate from Mokama, Anant Kumar Singh, has reportedly been arrested by police and taken to Patna in connection with the murder of gangster-turned-politician Dularchand Yadav.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/NCMALQYl0k
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
अनंत सिंह और उनके सहयोगियों को वर्तमान में पटना एसएसपी ऑफिस स्थित डीआईयू सेल में रखा गया है. सभी आरोपियों का मेडिकल भी यहीं पुलिस की निगरानी में हुआ. मेडिकल के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. मामले की गंभीरता के मद्देनजर डीआईजी जितेंद्र राणा डीआईयू सेल पहुंचे हैं. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी अपने दफ्तर में हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया है. पुलिस छह नवंबर को मतदान खत्म होने के बाद आरोपियों को रिमांड पर ले सकती है, जिसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी.
मोकामा में वोट की लड़ाई जानलेवा
बता दें, बीते दिनों मोकामा में सियासी पारा इतना बढ़ गया है कि वह खूनी अंजाम तक पहुंच गया है. वोट की लड़ाई अब जानलेवा हो गया है. पुलिस ने बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH | Mokama, Bihar | On the arrest of JDU's Mokama candidate Anant Singh in the Dularchand Yadav murder case, RJD candidate from Mokama Veena Devi says, "...The incident was between two candidates and we have nothing to do with it..." pic.twitter.com/HaU3ZXu0ql
— ANI (@ANI) November 2, 2025
दुलारचंद यादव के परिजनों ने लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. चुनाव के बीच मर्डर के वजह से पुलिस की कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर पुलिस सबूतों की पड़ताल कर रही है. हालांकि, पुलिस सबूतों की पड़ताल कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us