Noida Traffic Advisory: नोएडा के इस इलाके में अगले तीन दिनों तक रहेगा जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आपके अगले तीन दिनों तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. चलिए जानते हैं क्या है वजह?

Noida Traffic Advisory: अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो आपके अगले तीन दिनों तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. चलिए जानते हैं क्या है वजह?

author-image
Suhel Khan
New Update
Noida Traffic Advisory

Noida Traffic Advisory Photograph: (ANI)

Noida Traffic Advisory: नोएडा, ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को अगले तीन दिनों तक ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के गौर चौक पर गौर सिटी-1 और गौर सिटी-2 और गाजियाबाद से चार मूर्ति चौक की ओर आने वाले वाहनों चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि इस इलाके में निर्माणाधीन अंडरपास के अंतिम चरण का काम चल रहा है.

Advertisment

इसके अलावा चार मूर्ति अण्डरपास पर गंगाजल पाईप लाईन को एम.एस. ट्रेन्सलेस कनेक्शन का कार्य भी चल रहा है. इसे लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि 12 से 15 नवंबर तक चलने वाले मेंटीनेंस कार्य के चलते इस इलाके में जाम की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

12 से 15 नवंबर तक होगी परेशानी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने निर्देश जारी कर बताया है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण 12 से 15 नवंबर तक चार मूर्ति अण्डरपास पर (हल्दीराम रेस्टोरेन्ट के सामने) गंगाजल पाइप लाइन को एमएस ट्रेन्सलेस कनेक्शन का काम कराएगा. जिसके चलते गाजियाबाद (तिगरी) से चार मूर्ति चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को चार मूर्ति चौक पर दो लेन से अपने अपने गन्तव्य की ओर निकाला जाएगा. ऐसे में वाहन चालक को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

यहां चल रहा खुलाई का काम

बता दें कि अंडरपास पर गौर चौक से सूरजपुर की ओर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लेकिन गौर चौक से तिगरी गाजियाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर अंडरपास के दूसरे हिस्से में खुदाई और निर्माण कार्य अभी भी जारी है. ऐसे में निर्माण कार्य की वजह से सुबह 8-11 बजे तक और शाम को 6 से 9 बजे तक लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन चालकों को दूसरे मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

अंडरपास की खुदाई के चलते डायवर्ट किया गया ट्रैफिक

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या का समाधान करने के लिए चारमूर्ति चौक पर अंडरपास बनाया जा रहा है. जैसे ही ये काम पूरा होगा उसके बाद तिगरी (गाजियाबाद) से किसान चौक आने वाले मार्ग पर अण्डरपास पर खुदाई का काम कराया जाएगा. इस काम के पूरा होने  तक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने तिगरी से किसान चौक आने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है.

इसकी जगह ट्रैफिक को सर्विस लेन पर डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसे में वाहनों को पास करने के लिए तिगरी से किसान चौक मार्ग पर दोनों ओर सर्विस लेन को मुख्य मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही खुदाई के चलते वाहनों को तिगरी से किसान चौक की ओर आने वाली सर्विस लेन से उनके गंतव्य की ओर गुजारा जा रहा है. हालांकि इसके लिए यहां ट्रैफिक को वनवे किया गया है. वहीं किसान चौक से तिगरी जाने वाले रास्ते पर सर्विस लेन को मुख्य मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट से पहले 10 दिन तक शाहीन की कार के बगल में किस जगह खड़ी थी i20? मोबाइल की रिकवरी के बाद हुआ खुलासा

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast Live Updates: फरीदाबाद मॉड्यूल की जांच महाराष्ट्र तक पहुंची, मुम्ब्रा में ATS ने छापेमारी की

Noida Traffic Advisory
Advertisment