/newsnation/media/media_files/2025/11/12/blast-2025-11-12-08-56-40.jpg)
blast Photograph: (social media)
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके के 36 घंटे पूरे होने के बाद भी नए-नए खुलासे हो रहे हैं. धमाका i20 कार में हुआ था. इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मामले में हर संभावनाओं की जांच हो रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच सौंप दी गई है. विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बुधवार (12 नवंबर) को लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि बाकी सभी स्टेशन सामान्य रूप से चालू हैं. जांच में अभी तक स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि ये आतंकी कृत्य है.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अब तक जांच एजेंसियों को पता चला है कि धमाके में इस्तेलमाल की गई कार का ड्राइवर डॉ. उमर मोहम्मद था. वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला था. वह फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ा था. जांच एजेंसियां डॉ. उमर मोहम्मद के परिवार से पूछताछ कर रही हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है. जांच में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का कनेक्शन सामने आया है.
Delhi Red Fort Blast Live Updates
- Nov 12, 2025 20:58 IST
दिल्ली ब्लास्ट था आतंकी हमला- केंद्र सरकार
देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके को केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर आतंकी घटना करार दिया है. कैबिनेट ने इस कायराना और घृणित हमले की कड़ी निंदा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी.
- Nov 12, 2025 20:04 IST
ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन ने विस्फोट पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला.
दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके में मारे गए लोगों को लेकर देशभर में गम का माहौल है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया कार डीलर्स एसोसिएशन ने मोती नगर में 10 नवंबर के कार विस्फोट पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला.#WATCH | Delhi | All India Car Dealers' Association holds candlelight march paying tribute to the November 10 car blast victims, in Moti Nagar pic.twitter.com/cQ1PRkyeNT
— ANI (@ANI) November 12, 2025 - Nov 12, 2025 18:40 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: ब्लास्ट के तीसरे दिन भी दिल्ली पुलिस की चौकसी
Delhi Red Fort Blast Live Updates: रेड फोर्ट के पास हुए 10 नवंबर को कार विस्फोट की घटना के बाद, दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान चला रही है कि किदवई नगर के विभिन्न पार्किंग क्षेत्रों में कोई भी संदिग्ध कार खड़ी न हो. एसीपी सोमनाथ परुथी कहा, "लंबे समय से पार्किंग स्थलों में खड़ी कारों की जानकारी की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. हमने पार्किंग परिचारकों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या कार के बारे में हमें सचेत करने के लिए सतर्क कर दिया है."
#WATCH | Following the car blast incident on November 10, Delhi Police is conducting a drive to ensure no suspicious cars are parked in different car parking areas in Kidwai Nagar
— ANI (@ANI) November 12, 2025
ACP Somnath Paruthi says," A special drive is being conducted to verify details of cars which have… pic.twitter.com/cLTiRCtmei - Nov 12, 2025 14:55 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: 'डॉक्टर बनना उन्हें और भी खतरनाक बनाता है', दिल्ली धमाके पर बोले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
दिल्ली में हुए हालिया धमाकों पर बोलते हुए, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा,"हमें सिखाया गया था कि अगर लोग शिक्षित होंगे, तो कोई अतिवाद नहीं रहेगा. लेकिन आपने देखा कि शिक्षा उन्हें और खतरनाक बनाती है. डॉक्टर बनना उन्हें और भी खतरनाक बनाता है. इंसान कभी अपना रंग नहीं बदलता. जो वंदे मातरम नहीं गा सकते, वे भारतीय नहीं हो सकते. अगर आप भारतीय नहीं हो सकते है, तो आप भारत माता को कभी अपनी मां नहीं मान सकते. इसलिए, हमें लगातार सतर्क रहने की ज़रूरत है... अगर कोई शिक्षित है, तो अगर उसके इरादे बुरे हैं, तो वह और भी बम बनाएगा. इसलिए, शिक्षित होने पर भी वे बुरे काम करेंगे. शिक्षित होना अच्छे कर्मों की गारंटी नहीं है. गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों में से एक 'लव जिहाद' में शामिल था. जब वह कॉलेज में पढ़ता था, तो वह हिंदू महिलाओं को बहला-फुसलाकर मुस्लिम पुरुषों से शादी करवाता था. उनका धर्म परिवर्तन कराता था. इसलिए, हमें सतर्क रहना होगा. अगर हम ढील देंगे, तभी कुछ घटित होगा. हमें पहलगाम और दिल्ली से सीखने की ज़रूरत है."
#WATCH | Guwahati: Speaking on the recent blast in Delhi, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "We were taught that if people are educated, there will be no extremism anymore. But you saw that education makes them more dangerous. Becoming a doctor makes them even more dangerous. A… pic.twitter.com/Mw6nTYefZ5
— ANI (@ANI) November 12, 2025 - Nov 12, 2025 13:39 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: अल-फलाह विश्वविद्यालय की कुलपति का पोस्ट आया सामने, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम
Delhi Red Fort Blast Live Updates: अल-फलाह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.डॉ. भूपिंदर कौर आनंद ने एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम से व्यथित हैं और इसकी निंदा करते हैं. हमें यह भी पता चला है कि हमारे दो डॉक्टरों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. विश्वविद्यालय का इन व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है, सिवाय इसके कि वे विश्वविद्यालय में अपनी आधिकारिक क्षमता में काम कर रहे हैं. हम ऐसे सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों की कड़ी निंदा करते हैं और उनका स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं.
कुछ प्लेटफ़ॉर्म की ओर से लगाए गए आरोपों के अनुसार, ऐसा कोई भी रसायन या सामग्री विश्वविद्यालय परिसर में इस्तेमाल या संग्रहीत किया जा रहा है. विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं का उपयोग केवल और केवल एमबीबीएस छात्रों और अन्य अधिकृत पाठ्यक्रमों की शैक्षणिक और प्रशिक्षण आवश्यकताओं के लिए किया जाता है. विश्वविद्यालय संबंधित जांच अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मामले में तार्किक, निष्पक्ष और निर्णायक निर्णय पर पहुंच सकें."
Delhi Blast | Al-Falah University VC Prof. Dr Bhupinder Kaur Anand releases a statement.
— ANI (@ANI) November 12, 2025
The statement reads, "We are anguished by the unfortunate developments that took place and condemn the same... We have also learnt that two of our doctors have been detained by the… pic.twitter.com/3lScwQRpim - Nov 12, 2025 12:18 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली ब्लास्ट के मामले को लेकर कुलगाम में 200 से अधिक जगहों पर छापेमारी
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली बम धमाकों को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 200 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई है. एनआईए लगातार छापेमारी कर रही है. 10 अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है.
- Nov 12, 2025 12:09 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: पुलिस टीम फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल
दिल्ली लाल किला विस्फोट की जांच जारी रहने के बीच पुलिस टीमें फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर में दाखिल हो गई हैं.
- Nov 12, 2025 11:57 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: NIA डॉक्टर परवेज से करेगी पूछताछ, हाल ही में intrigal यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दिया था
डॉक्टर परवेज को UP ATS दिल्ली लेकर गई है. यहां पर NIA डॉक्टर परवेज से पूछताछ करेगी. शाहीन अपने भाई डॉक्टर परवेज के लगातार संपर्क में थी. UP ATS ने परवेज को हिरासत में लिया था. सुबह परवेज के ठिकाने पर छापेमारी की गई. कल यानि 11 नवंबर को सुबह परवेज के ठिकाने पर रेड की गई थी. परवेज ने 4 नवंबर को अपने पिता को आखिरी बार फोन किया था. परवेज ने एक सप्ताह पहले intrigal यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दिया था. इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर लिया था.
- Nov 12, 2025 11:23 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: ATS शहीन के भाई परवेज अंसारी को दिल्ली ला रही है
यूपी एटीएस ने डॉक्टर शाहीन अंसारी के भाई परवेज अंसारी को हिरासत में लिया गया है। उसे दिल्ली लाया जा रहा है। उससे पूछताछ अभी जारी है। यह जानकारी गोपनीय रखी गई है कि परवेज को कहां से उठाया गया है। फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है। एटीएस और कश्मीर पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि शाहीन जैश-ए-मोहम्मद संपर्क थी। पुलवामा के हैंडलर के माध्यम से उसे फरीदाबाद मॉड्यूल से जोड़ा गया था. शुरुआती जांच में सामने आया कि शाहीन JEM के कई बड़े लोगों से संपर्क में आई और रैडिकलाइज हुई.
- Nov 12, 2025 10:48 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: मुजम्मिल से पूछताछ में बड़ा खुलासा, 26 जनवरी पर लाल किले पर और दिवाली पर भी हमले का था प्लान
Delhi Red Fort Blast Live Updates: सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट में मुजम्मिल से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है - दिवाली पर बड़े हमले का प्लान था, 26 जनवरी पर लाल किले पर हमले की प्लानिंग की थी, जनवरी के पहले महीने में लाल किले की रेकी की थी।
- Nov 12, 2025 10:23 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: विश्वविद्यालय के अंदर डॉ. शाहीन की स्विफ्ट के बगल में खुड़ी रही डॉ.उमर की i20 कार
Delhi Red Fort Blast Live Updates: जांचकर्ताओं के अनुसार, विस्फोट मामले से जुड़ी डॉ.उमर की i20 कार,अल फलाह विश्वविद्यालय के अंदर डॉ. शाहीन की स्विफ्ट कार के बगल में लगभग दस दिनों तक खड़ी रही. ये 29 अक्टूबर को खरीदी गई. यह कार सीसीटीवी फुटेज में प्रदूषण जांच के लिए बाहर ले जाते हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद परिसर से गायब हो गई.
- Nov 12, 2025 10:11 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली धमाके में बड़ा अपडेट, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मौलवी को किया गिरफ्तार
Delhi Red Fort Blast Live Updates: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को फरीदाबाद के एक विश्वविद्यालय से संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस मामले में हरियाणा के मेवात के एक उपदेशक को पकड़ा है. अधिकारियों ने कहा कि मौलवी इश्तियाक को श्रीनगर से लाया गया है. फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय परिसर के अंदर वह एक किराए के मकान में रह रहा था.
- Nov 12, 2025 09:21 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: एनआईए ने घटनास्थल से जुटाए 42 सबूत
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली धमाके से संबंधित मामले में दिल्ली पुलिस ने एनआईए को मामले से जुड़े सभी दस्तावेज सौंप दिए हैं। एनआईए ने दस्तावेज लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। टीम अभी लाल पर मौजूद है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है। फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम ने मौके से 42 से अधिक नमूनों में बम एवं दो कारतूस तथा दो अलग-अलग प्रकार के विस्फोटकों के नमूने बरामद किए हैं.अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है.
- Nov 12, 2025 09:16 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: घटना स्थल पर अभी सुरक्षाकर्मी तैनात, ताजा तस्वीर सामने आई
Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में आज सुबह उस जगह से ताजा तस्वीर सामने आई है, यहां पर 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Delhi: Latest visuals this morning from the spot where a blast occurred in a Hyundai i20 car near the Red Fort at around 7 pm on 10th November. Eight people died in the blast. pic.twitter.com/Y5ldyAd2HS
— ANI (@ANI) November 12, 2025 - Nov 12, 2025 09:10 IST
Delhi Red Fort Blast Live Updates: Al Falah University: अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को किया हैक, दी चेतावनी
Delhi Red Fort Blast Live Updates: Al Falah University: हरियाणा में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट पर क्लिक करने पर चेतावनी भरा संदेश सामने आया. इसमें लिखा कि भारत की धरती पर इस तरह की इस्लामिक यूनिवर्सिटी की कोई जगह नहीं है. अगर भारत में रहना है तो शांति से रहना होगा, नहीं तो इस्लामिक जिहाद करने वालों को भारत छोड़ पाकिस्तान चले जाना चाहिए. इसमें चेतावनी दी गई कि हम तुम्हारी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसे बंद करो, वर्ना हम तुम्हें पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे. हालांकि, कुछ देर बाद इस वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया. अल-फलाह को 2014 में यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us