Noida Road Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाका हादसा हो गया. यहां थाना 63 क्षेत्र में बहलोलपुर अंडरपास के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान 56 साल के अतुल गुप्ता के रूप में हुई है. इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Noida Traffic: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खत्म होगी जाम की समस्या, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया ये प्लान
तेज रफ्तार बनी काल
पुलिस के अनुसार बहलोलपुर अंडरपास से पहले तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते हादसे में सेक्टर 63 के निवासी अतुल गुप्ता ट्रक के टायर के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक अतुल कुमार मूल रूप से रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड के रहने वाले थे. उनकी इस मौत से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं परिवार में मातम पसर गया.
यह भी पढ़ें: Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, चारों ओर फैला धुआं, प्रशासन पर उठे सवाल
चालक की तलाश में पुलिस
इस हादसे के बाद मौके से ट्रक खड़ा छोड़कर चालक फरार हो चुका था. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई. वहीं, फरार चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है उसकी तलाश में जुट गई है. फिलहाल, इस हादसे के पीछे तेज रफ्तार और लापरवाही को अहम कारण बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बिल्डर के घर लूटकांड का पर्दाफाश, गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बरामद किये 10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: Noida Film City: फिल्म सिटी में तैयार होगा दुनिया का सबसे बड़ा ॐ, अंतरिक्ष से भी होंगे दीदार