/newsnation/media/media_files/2025/03/16/QyMXyAIDhGut3K4eeE4l.jpg)
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में खत्म होगी जाम की समस्या Photograph: (Social Media)
Noida Traffic Problem: दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों को अब जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी. क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत ट्रैफिक पुलिस नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य महत्वपूर्ण प्वाइंटों से दिल्ली जाने वाले रूट्स के लिए इमरजेंसी डायवर्जन लागू करेगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 10 प्वाइंटों को चिन्हित किया है, जहां इस प्लान को लागू किया जाएगा. ट्रैफिक पुलिस के इस प्लान से नोएडा में रहने वाले करीब 20 लाख लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
इमरजेंसी में तुरंत लागू किया जाएगा प्लान
नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह यादव के मुताबिक, कई बार किसी वजह से प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में इससे निपटने के लिए प्लान बनाया गया है. इसके लिए 10 प्वाइंटों पर बनाए गए हैं इस प्लान को इस तरह से बनाया गया है कि इमरजेंसी में इसे तुरंत लागू किया जा सके. उन्होंने बताया कि पूरी टीम को इसकी जानकारी दे दी गई है.
उन्होंने कहा कि, इस प्लान से ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर भी यह पुलिस के कंट्रोल में रहेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की टीम इन सभी रूट्स पर हर समय एक्टिव रहेगी. पीक आवर में इन रूट्स पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाएगी. जिससे लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
यातायात अपडेट
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) March 16, 2025
समय 14:20 पर मेट्रो हॉस्पिटल चौक सेक्टर-12 पर यातायात का सुचारू संचालन कराया जा रहा है।
यातायात पुलिस कर्मी मौजूद हैं।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001@CP_Noida@dcptrafficnoida@Uppolice@uptrafficpolice@noidapolicepic.twitter.com/v2BcwmMqa1
चिल्ला बार्डर पर डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक
इस दौरान परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर (चिल्ला बार्डर) से गोलचक्कर चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. जहां से इसे न्यू अशोक नगर होकर निकाला जाएगा. वहीं परीचौक से आने वाले ट्रैफिक को दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी पर चढ़कर आगे से निकाला जाएगा. जबकि डीएनडी से 15ए की ओर आने वाले वाहनों को डीएनडी से डायवर्ट कर रजनीगंधा चौक से निकाला जाएगा.
जबकि जीआईपी से दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से फ्लाईओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं ज्यादा ट्रैफिक होने पर दलित प्रेरणा स्थल से सेक्टर-18 की ओर आने वाले ट्रैफिक को वहां से निकालकर रजनीगंधा चौक से आगे भेजा जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक की स्थिति के अनुसार पुलिस परी चौक से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड और चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज होते हुए दिल्ली की ओर निकालेगी.