Advertisment

पहले शादी और फिर सुहागरात, अगले ही दिन दुल्हन कर देती थी कांड; पूरे गिरोह का पर्दाफाश

Noida Crime News: दिल्ली एनसीआर स्थित नोएडा में एक ऐसी दुल्हन पकड़ी गई है, जो सात फेरों से लेकर सुहागरात तक का सफर तो तय करती थी. लेकिन अगले ही दिन ऐसा कांड कर देती कि दूल्हे का पूरा खानदान अपना सिर पीटने लगता था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida Police busted luteri dulhan gang

Noida Police busted luteri dulhan gang Photograph: (social)

Advertisment

Noida News: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दा उठाया है. बताया जा रहा है कि ये गिरोह पिछले 10 सालों से सक्रिय था, जो शादी के नाम पर लोगों के साथ ठगी को अंजाम देता था. इसपर सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक महिला समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के मुताबिक इस गैंग के शातिर लोगों से संपर्क साधते और उनकी शादी कराया करते थे. इसके बाद सारा गहना लेकर फरार हो जाते थे. इस वारदात में शामिल एक महिला फरार हो गई है, जिसकी तलाश पुलिस टीमें कर रही हैं.

फरार चल रही महिला आरोपी 

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आज लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप, आमिर, संतोष और मालती के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आमिर की पत्नी अनम अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही है, जिसे जल्द ढूंढ़कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि इस गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि समाज में रहने वाली भोली-भाली लड़कियों और महिलाओं को फुसलाकर अपने गैंग में शामिल कर लेते थे. फिर शुरू होता था इनका असली खेल, जिसके तहत ये ऐसे लोगों को जाल में फंसाते थे, जिनकी शादी की इच्छा है या तय नहीं हो रही है.

ऐसे जाल में फंसते थे लोग

यह गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से काम करता था और समाज में रहने वाली भोली भाली लड़कियों और महिलाओं को शादी के नाम पर बहला फुसलाकर अपने गैंग में मिल लेता था. इसके बाद यह खासकर आरोपी संतोष ऐसे व्यक्तियों से संपर्क करता था, जिन्हें शादी की इच्छा होती है और जिनकी शादी नहीं हो रही है. वारदात को अंजाम देने के लिए पहले गैंग की महिलाओं के पति ही मामा, चाचा, भाई और पिता के किरदार निभा रहे थे.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो शादी करने को इच्छुक हैं. गिरोह पहले इन लोगों से पैसे का मोल भाव करता था और फिर एक लाख से दो लाख रकम लेकर उनकी शादी तय करा दी जाती थी. शादी गैंग की लड़की या महिला के साथ होती थी और उसकी एवज में यह लोग पैसा भी लेते थे. जैसे ही शादी हो जाती उसके बाद दुल्हन को विदा करने के समय जो जेवर और गहने मिलते थे, लुटेरी दुल्हन मौका पाकर सब लेकर फरार हो जाती थी. इसके बाद गैंग के मुखिया प्रदीप और एक अन्य सदस्य लड़की को लेकर गायब हो जाते थे. इस घर में मालती नाम की महिला दुल्हन की माता या मौसी बनाकर अपना काम करती थी. अंत में सभी लोग चोरी के उन पैसों को दुल्हन बनी लड़की समेत आपस में हिस्से कर लेते थे.

लड़की को की थी फंसाने की कोशिश 

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक इस गिरोह ने सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की को अपने गैंग में शामिल करने की कोशिश की थी. इन लोगों ने जानबूझकर शादी का झांसा देकर फंसाने का प्रयास किया. इस मामले में पीड़िता के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद सर्विलांस टीम और पुलिस एक्शन मोड में आ गई. उसके बाद टीम की सूझबूझ व तत्परता से लड़की को सकुशल बचा लिया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर, सरकारी योजना के नाम पर लगा रहे थे लोगों को चूना

एक दर्जन से अधिक वारदात

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंग में प्रदीप और आमिर की पत्नी अनम इस ग्रुप के मुख्य सदस्य हैं. यह लोग पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं. साथ ही यह अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम भी दे चुके हैं. फिलहाल, अनम अभी फरार चल रही है, जिसकी तलाश की जा रही है. बहुत जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: UP News: नए साल से पहले ही योगी सरकार ने दे दिया तोहफा, बसों के किराए में कर दी जबरदस्त कटौती, पढ़ें पूरी डिटेल

Uttar Pradesh Latest UP News in Hindi noida news Noida crime news up news in hindi Noida Noida Crime news in hindi latest noida news state news Noida News Hindi state News in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment