/newsnation/media/media_files/2025/01/11/69s5MzmDYxopkEt77iuA.png)
NOIDA: Amity university के एलएलबी के छात्र की रहस्यमय मौत, सातवें फ्लोर से नीचे गिरा Photograph: (Social Media )
यूपी के नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी के एलएलबी का छात्र अपने तीन-चार दोस्तों के साथ एक सोसायटी में था. तभी पुलिस को खबर मिलती है कि 7वें फ्लोर से गिरने से छात्र की मौत हो गई. नोएडा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. यह घटना आज शनिवार की है.
दरअसल, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 99 में सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में छात्र तापस अपने कुछ दोस्तों के साथ एक फ्लैट में मौजूद था. बाद में खबर आई कि सातवीं मंजिल से छात्र नीचे गिर गया है जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि तापस खुद नीचे गिरा या फिर उसे नीचे फेंका गया.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: मनचले ने कसी फब्तियां, लड़की ने बीच सड़क पर जूते और थप्पड़ों से उतार दी आशिकी
एडवोकेट हैं मृतक छात्र के पिता
मृतक छात्र के पिता गाजियाबाद में एडवोकेट हैं. उनका बेटा एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी का छात्र था. इस बात की खबर जैसे ही पिता को लगी तो वह मौके की ओर रवाना हो गए. अभी वह कुछ बता नहीं पा रहे कि आखिर ये क्या हुआ है. वहीं, पुलिस भी इस मामले की हर पहलुओं से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Amritsar: CCTV में दिखा Live Murder, सुनारों में हो गया था विवाद
पुलिस का ये है कहना
इस बारे में पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रीम टॉवर सोसाइटी में एक युवक के 7वें फ्लोर से गिरने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तापस नाम का युवक जो कि अपने कुछ मित्रों के साथ फ्लैट में मौजूद था, जहां से उसकी गिरकर मौत हुई है. मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फील्ड यूनिट व उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है. शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. घटना के सम्बन्ध में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है. परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us