मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी

NIA की टीम ने ISI एजेंट राशिद के ठिकानों पर की छापेमारी, जासूसी के चलते जनवरी में किया था गिरफ्तार

NIA की टीम ने वाराणसी और चंदौली में छापेमारी की. आईएसआई (ISI) एजेंट मोहम्मद राशिद के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की.

NIA की टीम ने वाराणसी और चंदौली में छापेमारी की. आईएसआई (ISI) एजेंट मोहम्मद राशिद के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
NIA

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

NIA की टीम ने वाराणसी और चंदौली में छापेमारी की. आईएसआई (ISI) एजेंट मोहम्मद राशिद के ठिकानों पर NIA ने छापेमारी की. छापेमारी में NIA ने मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए. यूपी एटीएस ने जनवरी 2020 में चंदौली के रहने वाले मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार किया था. मोहम्मद राशिद सेना और सीआरपीएफ के ठिकानों की जासूसी कर रहा था. राशिद पाकिस्तान में बैठे आईएसआई (ISI) हैंडलर के सीधे संपर्क में था. राशिद जासूसी के लिए आईएसआई से दो बार पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग भी ले चुका था. यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच एनआईए कर रही थी. एनआईए की छापेमारी में बरामद हुए पाकिस्तान से जुड़े दस्तावेज और फोन. भारत के नंबर पर पाकिस्तान से आईएसआई आई चला रही थी व्हाट्सएप. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में CBI कोर्ट में आज साध्वी ऋतम्भरा की पेशी

22 वर्षीय हैंडलर को 10 दिनों के लिए हिरासत में लिया

वहीं इससे पहले भारत में महिला जासूसों के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) की एक 22 वर्षीय हैंडलर को 10 दिनों के लिए हिरासत में लिया था, जो पाकिस्तान (Pakistan) में अन्य आतंकियों के संपर्क में थी. इनमें 26/11 मुंबई हमले का मस्टरमाइंड हाफिज सईद (Hafiz Saeed) भी शामिल है. सूत्रों ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले हिरासत में ली गई तानिया परवीन कई सिम कार्ड का उपयोग करके पाकिस्तान में अन्य हैंडलर्स के साथ संपर्क में थी. उसने भारतीय सिम भी बांटे और वह व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के माध्यम से संपर्क बनाने का काम कर रही थी.

यह भी पढ़ें- उबकाई-बेचैनी भी लगे तो कराएं तुरंत COVID-19 Test, 3 नए लक्षण आए सामने 

हाफिज सईद के लिए कर रही थी काम

वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख सईद के संपर्क में भी थी. सूत्रों ने दावा किया कि आईएसआई उसका इस्तेमाल अधिकारियों को प्रेम जाल में फंसाने और संवेदनशील जानकारी हासिल करने के लिए कर रही थी. आतंकवाद निरोधक एजेंसी की एक टीम कोलकाता कार्यालय में उससे पूछताछ करेगी. एनआईए ने हाल ही में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली है और प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के लिए देश में काम कर रहे महिला जासूसों के नेटवर्क को निशाना बना रही है.

pakistan varanasi NIA Raid Rashid
      
Advertisment