मुरादाबाद: गैस रिफिलिंग के दौरान दुकान में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में अफरा-तफरी देखने को मिली. यहां पर एक गैस रिफिलिंग के दौरान भयंकार आग दिखाई दी. 

मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में अफरा-तफरी देखने को मिली. यहां पर एक गैस रिफिलिंग के दौरान भयंकार आग दिखाई दी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
fire in shop

fire in shop (social media)

मुरादाबाद जनपद के बिलारी कस्बे में उस वक्त अफरा का माहौल देखा गया, जब गैस रिफिलिंग के दौरान एक दुकान में भयंकर आग लग गई. इस दौरान मौके पर पहुंची  दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना बिलारी कस्बे के रैली चौक से है. यहां पर एक दुकान के अंदर गैस रिफलिंग का काम होता है. आज गैस रिफलिंग करते वक्त दुकान में अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशार के खिलाफ एक्शन की तैयारी! पटना DM ने कहा, ‘गांधी मैदान खाली करें, नहीं तो…’

घटना के बाद अफरा तफरी का  माहौल

दुकान से आग की गगनचुंबी लपटें दिखाई देने लगीं. घटना के बाद अफरा तफरी का  माहौल देखा गया है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. 

ये भी पढ़ें: अब 10 मिनट में ब्लिंकिट बचाएगी लोगों की जान! शुरू की एंबुलेंस सर्विस, इतनी देनी होगी कीमत

बिलारी कस्बे में हड़कंप मच गया

पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. बिलारी कस्बे में हड़कंप मच गया जब गैस रिफिजिंग के दौरान भयंकर आग की लपटे दिखाई दीं. पुलिस का कहना है शुरुआती आकलन से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किग के कारण लगी. वहीं इस मामले को पुलिस लगातार प्रत्यक्ष​दर्शियों से पूछताछ में लगी हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि आग लगने से पहले कुछ धमाका सा हुआ है. इसके आग ने विकराल रूप ले लिया.  

newsnation Fire in shop caught fire Newsnationlatestnews newsnation.in
Advertisment