Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक थार गाड़ी की टक्कर से ई रिक्शा में सवार दो लोगों की जान चली गई, वहीं एक महिला समेत दो अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को उठाने लगी, लेकिन तभी परिजनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. आक्रोशित परिजन सड़क पर उतर आए और हाइवे जाम करने की कोशिश करने लगे. हालांकि, बाद में पुलिस ने किसी तरह उनके गुस्से को शांत करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शराब की बोतल बरामद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह दुर्घटना मथुरा की शहर कोतवाली इलाके में दिल्ली-आगरा हाईवे पर हुई. घटनास्थल से पुलिस ने थार कार के अंदर से शराब की बोतल और नमकीन के पैकेट बरामद किए है. वहीं मौके पर मौजूद मृतकों के परिजनों का ये सब देख गुस्सा फूट पड़ा. परिजनों का आरोप है कि नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे लोगों की वजह से यह भयावह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Mathura: 'अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन की बारी है', बरसाना में ऐसा क्यों बोले सीएम योगी
भागने की कोशिश कर रहे थे आरोपी
पुलिस का कहना है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार छोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौके से दो लोगों को दबोच लिया गया. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीओ सिटी मथुरा भूषण वर्मा ने मीडिया को बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो घायल हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Mathura Crime News: ब्यूटी पार्लर पहुंचीं थी दो दुल्हन, सजकर आईं बाहर तो हो गया बवाल, टूट गई शादी
हादसे की विस्तृत रूप से जांच भी की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ऐसे में अब पुलिस यह जांच कर रही है कि थार कार चला रहे आरोपी नशे में थे या नहीं. उचित तथ्य मिलने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Mathura: व्यापारी को भंडारा खाना पड़ गया महंगा, सूने मकान के टूटे ताले, कैश-जेवर सहित लगी लाखों की चपत
यह भी पढ़ें: Mathura Crime: पूर्व प्रधान के बेटे ने शख्स को भरी पंचायत में गोलियों से भूना, पिता की मौत का लिया बदला