Mathura: व्यापारी को भंडारा खाना पड़ गया महंगा, सूने मकान के टूटे ताले, कैश-जेवर सहित लगी लाखों की चपत

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. इधर, पूरा परिवार भंडारा खाने चला गया और उधर उनके सूने मकान के ताले टूट गये. चोरों ने लाखों के जेवर और कैश पर से हाथ साफ कर डाले.

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. इधर, पूरा परिवार भंडारा खाने चला गया और उधर उनके सूने मकान के ताले टूट गये. चोरों ने लाखों के जेवर और कैश पर से हाथ साफ कर डाले.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mathura chori

mathura theft in businessman house Photograph: (social)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. यहां भंडारा खाने गये एक व्यापारी के घर से चोरों ने कैश और जेवर साफ कर दिये. चोरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पूरा परिवार गोवर्धन में भंडारे में शामिल होने गया हुआ था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसमें चोर कार से आते हैं और चोरी को अंजाम देकर चले जाते हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की तहरीर मिलने पर जांच में जुट गई है.

Advertisment

साड़ी शोरूम मालिक के घर पर बोला धावा

मीडिया से बात करते हुए सर्किल ऑफिसर श्वेता सिंह ने बताया कि पूरा मामला गोवर्धन रोड स्थित शिवासा एस्टेट का है. यह घटना उस समय घटी जब पूरा परिवार मंगलवार शाम को व्यापारी संघ द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल होने गोवर्धन गया था. यहां लुटेरों ने मंगलम साड़ी शोरूम के मालिक सुशील दीवान के घर पर धावा बोला. वह गाड़ी से आए और मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर दाखिल हुए थे. उन्होंने लॉकर से नकदी लूटी, गहने चुराए फिर मौके से भाग खड़े हुए. 

यह खबर भी पढ़ें-  2025 के पहले दिन योगी ने दिया बड़ा गिफ्ट- अब यूपी में 6 रुपए किलो चावल और 18 रुपए किलो चीनी...देखें पूरी लिस्ट

सीसीटीवी में कैद वारदात

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो मालूम हुआ कि दो चोर एक कार से वहां आए थे. उन्होंने घर के साथ-साथ लॉकर का ताला खोला और 30 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट कर चंपत हो गए. शाम को जब व्यापारी का परिवार घर लौटा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि, घर की तिजोरी में रखे गहने और रुपये सब गायब मिले.  

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक सफेद रंग की आई-20 कार आती है और घर के गेट पर आकर रुकती. उसमें से दो लोग उतरकर घर में एंटर करत हैं. कुछ देर बाद बाहर आते हैं और कार स्टार्ट कर वापस चले जाते हैं. 

फिलहाल, यहां चोरों की तलाश में छह टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, सीसीटीवी के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है. अन्य माध्यमों से भी पड़ताल की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में अब पड़ेगी काम की सर्दी, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किल

up news in hindi Mathura news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment