UP News: आज यानी 1 जनवरी को जहां पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है. योगी सरकार ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के विशेष इंतजाम किए हैं. इस क्रम में प्रशासन ने महाकुंभ जिले में उचित मूल्य की 138 दुकानें खोली हैं, जहां पर बेहद रियायती दरों पर खाने-पीने और जरूरत का सामान मिलता है. ये सभी दुकानें मेला क्षेत्र में खोली गई हैं. सरकार ने यहां पर कल्पवासियों के मद्देनजर एक लाख बीस हजार व्हाइट राशन कार्ड बनवाने का इंतजाम किया है.
राशन रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाकुंभ में सरकार की तरफ से कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को बेहद रियायती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इन दिनों पर अखाड़ों और कल्पवासियों को 5 रुपए प्रति किलो आटा और 6 रुपए प्रति किलो की दर से चावल दिया जाएगा. यही नहीं यहां पर एक किलोग्राम चीनी की कीमत भी 18 रुपए रखी गई है. प्रशासन ने अखाड़ों और संस्थाओं के लिए लगभग 800 परमिट का इंतजाम किया है. यहां पर कल्पवासियों के लिए जरूरत के सामान के अलावा खाना पकाने के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस काम को अंजाम देने के लिए 25 सेक्टर्स में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं. इन एजेंसियों के द्वारा कल्पवासियों, संस्थाओं और अखाड़ों को नए गैस कनेक्शन प्रदान किए जा रहे हैं. इसके साथ ही गैस रिफलिंग के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं.
सिलेंडर भरवाने की भी व्यवस्था
इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास खाली सिलेंडर हैं, उनके लिए भी रिफिलिंग की सुविधा प्रदान की गई है. महाकुंभ में तीन स्पेशल टाइप के सिलेंडर भरने का इंतजाम भी किया गया है. इन दुकानों में 5 किलोग्राम, 14.2 किलोग्राम और 19 किलोग्राम के सिलेंडर के भरने की व्यवस्था है. सरकार की तरफ से प्रत्येक कल्पवासी को 3 किलोग्राम आटा, 2 किलोग्राम चावल और एक किलोग्राम चीनी देने की व्यवस्था की गई है.