/newsnation/media/media_files/2025/07/27/cm-yogi-on-mansa-devi-stampede-2025-07-27-20-05-34.jpg)
सीएम योगी ने मनसा देवी हादसे पर जताया दुख Photograph: (ANI/Social Media)
CM Yogi on Mansa Deva temple stampede: तीर्थनगरी हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत होने की खबर है. जबकि 35 लोग घायल हुए हैं. मंदिर में ये भगदड़ करंट लगने की अफवाह के बाद मची. मनसा देवी मंदिर हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में मारे गए यूपी के मृतक आश्रितों के परिजनों की आर्थिक मदद का भी एलान किया है. बता दें कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को ऋषिकेश एम्स भेजा गया है. जबकि अन्य घायलों का हरिद्वार के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यूपी मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देगी योगी सरकार
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ पर दुख जताते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें सीएम योगी ने लिखा, हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन की खबर बहुत दर्दनाक और मन को परेसानी करने वाली है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई.
UP CM Yogi Adityanath tweets, "The news of the tragic accident on the Shri Mansa Devi Temple road in Haridwar, resulting in the demise of devotees, is extremely painful and heart-wrenching. My condolences are with the grief-stricken families. Instructions have been given to… pic.twitter.com/6bHH7XQho2
— ANI (@ANI) July 27, 2025
सीएम योगी ने आगे लिखा, अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में मारे गए यूपी के नागरिकों के पार्थिव शरीर को उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने पोस्ट में लिखा, इस हादसे में यूपी के सभी मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करेगी.
यूपी के इन लोगों की गई भगदड़ में जान
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले यूपी के श्रद्धालुओं में बरेली के सौदा के रहने वाले 12 वर्षीय आरुष पुत्र पंकज, रामपुर के नगलिया कला मजरा निवासी 18 वर्षीय विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, बाराबंकी के मीहतलवाद के रहने वाले वकील पुत्र भरत सिंह और बदायूं की शान्ती पत्नी रामभरोसे का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया, भारत के दुश्मनों और आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG चौथे टेस्ट के बीच BCCI ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, साई सुदर्शन टीम से बाहर