/newsnation/media/media_files/2025/07/27/tikak-verma-2025-07-27-19-45-19.jpg)
Tikak Verma Photograph: (Social Media)
Duleep Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इसी बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने साउथ जोन टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI ने तिलक वर्मा को साउथ जोन का कप्तान बनाया है. आगामीसीजनकेलिएजोनफॉर्मेटकीवापसीकरवाईहै, जिसमेंकुल 6 टीमभागलेनेवालीहैं.
तिलकवर्माकप्तान, साईसुदर्शनबाहर
द इंडियनएक्स्प्रेसकेमुताबिक BCCI ने साउथ जोन की कप्तानी की जिम्मेदारीतिलकवर्मा (Tilak Verma) को सौंपी है. तिलक वर्मा इससे पहले कई बार हैदराबाद टीम की कप्तानी करते देखे गए थे. वहींमोहम्मदअजहरुद्दीनटीमकेउपकप्तान होंगे. साउथजोन की टीम में साईकिशोर, देवदत्तपडिक्कल, एनजगदीशनऔरविजयकुमारवैशाक को भी शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे साईसुदर्शनको टीम में जगह नहीं मिली है.
BCCI ने जोनल सिस्टम की कराई वापसी
पिछले साल यह रिपोर्ट्स आई थी कि BCCI जोनल सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर सकता है, लेकिन अब BCCI ने उसी जोनल सिस्टम की वापसी करवाई गई है. इसी साल मार्च महीने में BCCI की एक मीटिंग में इसका फैसला लिया गया था, जिसे आगामी घेरलू सीजन में लागू किया जाएगा.
दिलीप ट्रॉफी में 6 टीमें ले रहीं हिस्सा
दिलीपट्रॉफीमें 6 जोनलटीम खेलती नजर आएंगी. ये टीमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन होंगे. इनमें 38 डोमेस्टिकटीमोंकेखिलाड़ियोंकोशामिलकियागयाहै. दिलीपट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.पिछलेसीजनटीमोंकानामइंडिया ए, इंडियाबी, इंडियासीऔरइंडियाडीथा, जिसमेंइंडिया ए ने खिताब जीता था.
साउथजोनकास्क्वाड: तिलकवर्मा (कप्तान), मोहम्मदअजहरुद्दीन (उपकप्तान), टीअग्रवाल, देवदत्तपडिक्कल, मोहितकाले, सलमाननिजार, एनजगदीशन, टीविजय, साईकिशोर, टीत्यागराजन, विजयकुमारवैशाक, निधिशएमडी, रिकीभुई, बासिलएनपी, गुरजापनीतसिंह, स्नेहलकौथंकर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैनचेस्टर में रच दिया इतिहास, ध्वस्त किया 2002 का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी