IND vs ENG चौथे टेस्ट के बीच BCCI ने इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, साई सुदर्शन टीम से बाहर

BCCI ने तिलक वर्मा को दिलीप ट्रॉफी 2025-26 में साउथ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है. बता दें कि साई सुदर्शन जो इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट खेल रहे हैं उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

BCCI ने तिलक वर्मा को दिलीप ट्रॉफी 2025-26 में साउथ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है. बता दें कि साई सुदर्शन जो इस वक्त इंग्लैंड में टेस्ट खेल रहे हैं उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tikak Verma

Tikak Verma Photograph: (Social Media)

Advertisment

Duleep Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इसी बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने साउथ जोन टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI ने तिलक वर्मा को साउथ जोन का कप्तान बनाया है. आगामी सीजन के लिए जोन फॉर्मेट की वापसी करवाई है, जिसमें कुल 6 टीम भाग लेने वाली हैं

तिलक वर्मा कप्तान, साई सुदर्शन बाहर

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक BCCI ने साउथ जोन की कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा (Tilak Verma) को सौंपी है. तिलक वर्मा इससे पहले कई बार हैदराबाद टीम की कप्तानी करते देखे गए थे. वहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम के उपकप्तान होंगे. साउथ जोन की टीम में साई किशोर, देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन और विजयकुमार वैशाक को भी शामिल किया गया है. वहीं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रहे साई सुदर्शन को टीम में जगह नहीं मिली है. 

BCCI ने जोनल सिस्टम की कराई वापसी

पिछले साल यह रिपोर्ट्स आई थी कि BCCI जोनल सिस्टम को पूरी तरह खत्म कर सकता है, लेकिन अब BCCI ने उसी जोनल सिस्टम की वापसी करवाई गई है. इसी साल मार्च महीने में BCCI की एक मीटिंग में इसका फैसला लिया गया था, जिसे आगामी घेरलू सीजन में लागू किया जाएगा.

दिलीप ट्रॉफी में 6 टीमें ले रहीं हिस्सा

दिलीप ट्रॉफी में 6 जोनल टीम खेलती नजर आएंगी. ये टीमें ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, साउथ जोन, नॉर्थ जोन, सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन होंगे. इनमें 38 डोमेस्टिक टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी. इसका फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. पिछले सीजन टीमों का नाम इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी था, जिसमें इंडियाने खिताब जीता था.

साउथ जोन का स्क्वाड: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अजहरुद्दीन (उपकप्तान), टी अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, एन जगदीशन, टी विजय, साई किशोर, टी त्यागराजन, विजयकुमार वैशाक, निधिश एमडी, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी ने मैनचेस्टर में रच दिया इतिहास, ध्वस्त किया 2002 का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड ने रच दिया है नया इतिहास, बेन स्टोक्स की कप्तानी में WTC में हासिल की नंबर-1 की कुर्सी

sports news in hindi cricket news in hindi tilak verma Sai Surdarshan
      
Advertisment