'ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया, भारत के दुश्मनों और आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं', तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में अपने दौरे के दूसरे दिन गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के दुश्मनों के लिए अब कोई स्थान सुरक्षित नहीं है.

PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में अपने दौरे के दूसरे दिन गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के दुश्मनों के लिए अब कोई स्थान सुरक्षित नहीं है.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Tamil Nadu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI/DD)

PM Modi Tamil Nadu Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम मालदीव से सीधे तमिलनाडु पहुंचे. रविवार को पीएम मोदी ने गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई महोत्सव में शिरकत की.  इस दौरान पीएम मोदी ने वहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, "एक तरह से राजराजा की ये श्रद्धा भूमि है, उस श्रद्धा भूमि में इलियाराजा ने जिस तहर से शिव भक्ति में हमें डुबो दिया, सावन का महीना हो, राज राजा की श्रद्धा भूमि हो और इलियाराजा की तपस्या हो, कैसा अद्भुत वातावरण, मैं तो काशी की सांसद हूं, जब ओम नमः शिवाय सुनता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं."

Advertisment

मां गंगा से मेरा आत्मीय जुड़ाव- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं तो काशी का जनप्रतिधि हूं, मेरा मां गंगा से एक आत्मीय जुड़ाव है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, शिव दर्शन की अद्भुत ऊर्जा, इलियाराजा की संगीत, उद्वार का मंत्रोच्चार हकीकत में ये आध्यात्मक अनुभव भाव विभोर कर देता है.. पीएम मोदी ने कहा कि सावन का पवित्र महीने और बृहदेश्वर शिव मंदिर का निर्माण शुरू होने के एक हजार साल का एतिहासिक अवसर, ऐसे अद्भुत समय में मुझे भगवान बृहदेशवर शिव के चरणों में उपस्थित होकर पूजा करने का सौभाग्य मिला है.

'मेरी कामना भगवान सबको आशीर्वाद दें'

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इस ऐतिहासिक मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के कल्याण और भारत की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना की है. मेरी कामना है कि भगवान शिव का आशीर्वाद सबको मिले. पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत के उस सपने की प्रेरणा है जिसे लेकर हम लोग विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 

भारत अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखता है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज का भारत अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखता है, अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा है कि कोई अगर भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर हमला करता है तो भारत उसे कैसे जवाब देता है. ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि भारत के दुश्मनों के लिए आतंकवादियों के लिए अब कोई ठिकाना सुरक्षित नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत में एक नई चेतना जगाई है. आत्मविश्वास पैदा किया है. और दुनिया को भी भारत की शक्ति को स्वीकार करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Mansa Devi Temple: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर की कितनी है ऊंचाई; जहां भगदड़ मचने से सात लोगों की हुई मौत

ये भी पढ़ें: अमेरिकी सैन्य जनरल को पाकिस्तान ने दिया निशान-ए-इम्तियाज, इस्राइल का समर्थन और ईरान पर हमला करने वाले कमांड के चीफ हैं

PM modi Prime Minister Narendra Modi pm modi tamil nadu visit Operation Sindoor
      
Advertisment