New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/14/EuYxI9CP7id4oXy47N0X.png)
Mainpuri Nagin Video: नागिन का अजीबोगरीब प्यार Photograph: (social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mainpuri Nagin Video: नागिन का अजीबोगरीब प्यार Photograph: (social media )
Mainpuri Nagin Video: नाग और नेवले में लड़ाई हुई तो जीत नेवले की हुई और उसने नाग को मार डाला. नाग की मौत की बाद नागिन नेवले के पीछे पड़ गई और 24 घंटे तक उसके पीछे पड़ी रही. नेवले ने मरे हुए नाग को पेड़ पर टांग दिया और भागा, तब जाकर उसका नागिन ने पीछा छोड़ा. अब नागिन पेड़ पर मरे हुए नाग के आसपास ही घूम रही है.
दरअसल, यह घटना यूपी के मैनपुरी जिले की है जहां ओछा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नागिन का अजीबोगरीब प्यार देखने को मिला. पहले जंगल में नेवले और नाग की लड़ाई हुई. नाग भी काफी लंबा था और ताकतवर था लेकिन नेवले से वह जीत नहीं सका. नेवले ने नाग को मार दिया. यह सारी लड़ाई नागिन भी देख रही थी. नाग के मरते ही नागिन नेवले के पीछे पड़ गई और करीब 24 घंटे तक नेवले के पीछे घूमती रही.
ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'
जब नागिन ने नेवले का पीछा नहीं छोड़ा तो फिर मरे हुए नाग को नेवले ने एक पेड़ पर जाकर टांग दिया. नागिन नेवले का पीछा करते हुए पेड़ पर चढ़ गई लेकिन नेवला वहां से भाग निकला. तब नागिन, उसी पेड़ पर रुक गई और मृत नाग की रखवाली करने लगी. इस घटना को देखकर गांव वाले भी सकते में आ गए और उस पेड़ के पास भीड़ लग गई.
Mainpuri Nagin Video: नागिन का अजीबोगरीब प्यार, सांप को मारने वाले नेवले की पीछे पड़ी...फिर करने लगी मृत नाग की रखवाली #snake #nagnagin #nag #viralvideo #viral #Mainpuri #UPNews pic.twitter.com/J8Fj21qBeJ
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 14, 2025
पेड़ के आसपास लगी भीड़ ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक पेड़ पर मृत नाग का शरीर लटका हुआ है और नागिन पेड़ की एक डाल पर लिपटी हुई है. नागिन किसी को भी नाग के शरीर के पास फटकने नहीं दे रही. गांव वाले इस दृश्य को देखकर हैरान हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान