Mainpuri Nagin Video: नाग‍िन का अजीबोगरीब प्‍यार, सांप को मारने वाले नेवले की पीछे पड़ी...फ‍िर करने लगी मृत नाग की रखवाली

यूपी के मैनपुरी ज‍िले में पहले जंगल में नेवले और नाग की लड़ाई हुई. नाग भी काफी लंबा था और ताकतवर था लेक‍िन नेवले से वह जीत नहीं सका. नेवले ने नाग को मार द‍िया. नाग के मरते ही नाग‍िन नेवले के पीछे पड़ गई और करीब 24 घंटे तक नेवले के पीछे घूमती रही.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mainpuri nag nagin love viral video up news

Mainpuri Nagin Video: नाग‍िन का अजीबोगरीब प्‍यार Photograph: (social media )

Mainpuri Nagin Video: नाग और नेवले में लड़ाई हुई तो जीत नेवले की हुई और उसने नाग को मार डाला. नाग की मौत की बाद नाग‍िन नेवले के पीछे पड़ गई और 24 घंटे तक उसके पीछे पड़ी रही. नेवले ने मरे हुए नाग को पेड़ पर टांग द‍िया और भागा, तब जाकर उसका नाग‍िन ने पीछा छोड़ा. अब नाग‍िन पेड़ पर मरे हुए नाग के आसपास ही घूम रही है. 

Advertisment

दरअसल, यह घटना यूपी के मैनपुरी ज‍िले की है जहां ओछा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाग‍िन का अजीबोगरीब प्‍यार देखने को म‍िला. पहले जंगल में नेवले और नाग की लड़ाई हुई. नाग भी काफी लंबा था और ताकतवर था लेक‍िन नेवले से वह जीत नहीं सका. नेवले ने नाग को मार द‍िया. यह सारी लड़ाई नाग‍िन भी देख रही थी. नाग के मरते ही नाग‍िन नेवले के पीछे पड़ गई और करीब 24 घंटे तक नेवले के पीछे घूमती रही.

ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश'

पेड़ पर टांग द‍िया नाग का शरीर 

जब नाग‍िन ने नेवले का पीछा नहीं छोड़ा तो फ‍िर मरे हुए नाग को नेवले ने एक पेड़ पर जाकर टांग द‍िया. नाग‍िन नेवले का पीछा करते हुए पेड़ पर चढ़ गई लेक‍िन नेवला वहां से भाग न‍िकला. तब नाग‍िन, उसी पेड़ पर रुक गई और मृत नाग की रखवाली करने लगी. इस घटना को देखकर गांव वाले भी सकते में आ गए और उस पेड़ के पास भीड़ लग गई. 

सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा वीड‍ियो

पेड़ के आसपास लगी भीड़ ने इस घटना का वीड‍ियो बनाना शुरू कर द‍िया. यही वीड‍ियो अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है जहां एक पेड़ पर मृत नाग का शरीर लटका हुआ है और नाग‍िन पेड़ की एक डाल पर ल‍िपटी हुई है. नाग‍िन क‍िसी को भी नाग के शरीर के पास फटकने नहीं दे रही. गांव वाले इस दृश्‍य को देखकर हैरान हो रहे हैं.   

ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: नोटिस मिलने पर बोले खान सर, ‘माफी नहीं मांगूंगा’, ये बड़ा कदम उठाने का किया ऐलान

Viral up news in hindi live update Nag Nagin up news live today Latest UP News in Hindi up news in hindi hindi Mainpuri State News Hindi cobra snake news Nag state news UP News up news in hindi Nag Nagin video snake news Nag Nagin love state News in Hindi Mainpuri News
      
Advertisment