महाकुंभ में Viral Girl Monalisa का असली घर, खूबसूरत आंखों ने दुनियाभर को बना दिया है दीवाना

खरगोन जिले की मोनालिसा विदेशी ग्राहकों को भी आकर्षित कर रही है. उनका परिवार वर्षों से धार्मिक स्थलों पर माला बनाने और बेचने का काम कर रहा है. मोनालिसा मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है.

खरगोन जिले की मोनालिसा विदेशी ग्राहकों को भी आकर्षित कर रही है. उनका परिवार वर्षों से धार्मिक स्थलों पर माला बनाने और बेचने का काम कर रहा है. मोनालिसा मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
mahakumbha viral girl monalisa home in khargone madhya pradesh

महाकुंभ में Viral Girl मोनालिसा का ऐसा है घर, खूबसूरत आंखों ने दुनियाभर को बना दिया है दीवाना Photograph: (social media)

viral girl monalisa:  प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरत आंखों और संघर्ष भरी कहानी के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खरगोन जिले की मोनालिसा विदेशी ग्राहकों को भी आकर्षित कर रही है. उनका परिवार वर्षों से धार्मिक स्थलों पर माला बनाने और बेचने का काम कर रहा है. मोनालिसा मध्‍य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली है. मोनालिसा, महेश्वर में कई वर्षों से निवास कर रही है. फिलहाल मोनालिसा माता-पिता के साथ माला बेचने महाकुंभ गई है.

Advertisment

मोनालिसा के दादा लक्ष्मण ने बताया कि वह 20 साल पहले पट्टे मिले हैं. उन्होंने बताया कि वह वाराणसी, हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं, यहां मालाएं बनाते हैं. एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये की होती है. इसमें रुद्राक्ष सहित अन्य मोतियों की माला होती है. मोनालिसा के दादा ने बताया कि परिवार कई वर्षों से मालाएं बनाकर बेचता है. इसमें ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों या मेलों में माला बेचने जाते हैं. दादा लक्ष्मण ने बताया कि मोनालिसा की एक बहन और दो भाई है. मोनालिसा माता-पिता के साथ ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर सहित अन्य धार्मिक स्थलों और मेलों में माला बेचने जाती है. 

ये भी पढ़ें: Kanker: भालू के हमले का सामने आया वीड‍ियो, रोंगटे खड़े कर देगी यह घटना

मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल

मोनालिसा महाकुंभ में माला बेच रही हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मोनालिसा के हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते हैं. मोनालिसा का वीडियो बहुत वायरल है, उनके पास अब कंठी-माला खरीदने के लिए विदेशी ग्राहक भी आ रहे हैं, जबकि दिन भर मीडिया के कैमरे उनसे बात करते हैं.

गरीबी में बीता बचपन और पीड़ा भरी कहानी

इस बारे में मोनाल‍िसा का कहना है क‍ि वह बहुत खुश है. वह आगे कहती है क‍ि मुझे तो भरोसा नहीं होता कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं. लगता है मैं सेलीब्रेटी बन गई हूं. मोनालिसा को इंदौर की रहने वाली बताया गया था.आंखों का रंग अलग होने के कारण 'मोनालिसा' की सौंदर्य प्रशंसा हो रही है तो उनका गरीबी में बीता बचपन और पीड़ा भरी कहानी लोगों को झकझोर रही है.

ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्‍से में आ गए जूना अखाड़ा के सच‍िव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्‍चाई

 

UP News Monalisa viral girl up news in hindi Viral Girl Videos Monalisa flunts her beauty up news hindi state news Mahakumbh State News Hindi state News in Hindi Mahakumbh Prayagraj 2025 up news in hindi live update Mahakumbh 2025 controversy Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News MahaKumbh news in hindi Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh Monalisa
      
Advertisment