/newsnation/media/media_files/2025/01/11/F8LNdNJ92d79fS9FYwdp.jpg)
Mahakumbh trains Photograph: (news nation)
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो दिन बाद यानी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज होने वाला है. यहां भारी तादाद में श्रद्धालुओं का रेला अभी से पहुंचने लगा है. अनुमान लगाया गया है कि यहां 40 करोड़ से ज्यादा लोगों का आगमन होगा. इसके लिए प्रशासन ने उनकी व्यवस्था भी कर ली है. उनकी सहुलियत के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों सहित कई पुख्ता इंतजाम किये हैं. इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होना है. ऐसे में वापसी का प्लान बनाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अपडेट है.
दरअसल, रेलवे ने ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है उसी से आपको वापस लौटना होगा. इसके लिए तय स्टेशनों पर आपको पहुंचना होगा. आपको बता दें कि रेलवे ने महाकुंभ के लिए 13,000 से अधिक ट्रेनें निर्धारित की हैं. इस लिस्ट से आपकाे स्टेशन पर पहुंचने में आसानी होगी.
इस स्टेशन से इस दिशा के लिए मिलेगी ट्रेन
प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन- ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, जंघई, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा, बहराइच की ओर
प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज- सिराथू, फतेहपुर, कानपुर, पनकी धाम, इटावा, टूण्डला, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू की ओर
प्रयागराज जंक्शन, नैनी और प्रयागराज छिवकी | इन रेलवे स्टेशनों से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,विन्ध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, चोपान, पं. बक्सर, पटना, गया, रांची, जसीडीह, आसनसोल, हावड़ा होते हुए पुरी की ओर पहुंचेंगे |
प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी | यहां से शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा सहित वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बीना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, कल्याण, मुंबई की ओर जा सकेंगे. |
प्रयागराज रामबाग, झूंसी- ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, भटनी, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर
प्रयागराज जंक्शन, नैनी और प्रयागराज छिवकी- विन्ध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, चोपान, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, पटना, गया, रांची, जसीडीह, आसनसोल, हावड़, पुरी की ओर
प्रयागराज रामबाग, झूंसी- ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ, भटनी, गोरखपुर, बलिया, छपरा की ओर
प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी- शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट, महोबा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, बीना, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, नागपुर, कल्याण, मुंबई की ओर
प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज- सिराथू, फतेहपुर, कानपुर, पनकी धाम, इटावा, टूण्डला, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू की ओर
प्रयाग, फाफामऊ जंक्शन- ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, बरेली, सहारनपुर, हरिद्वार, ऋषिकेश, जंघई, भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोंडा, बहराइच की ओर
यह भी पढ़ें:UP Gang Rape: 'मैं चीखती रही लेकिन वो नहीं माने', महिला ने सुनाई आप बीती, सामने आया मौलवी का काला सच
रेलवे की यात्रियों से अपील
उत्तर मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशनों पर दिशा के अनुसार कलर कोडेड (लाल, नीला, पीला और हरा) यात्री आश्रयों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व और दो दिन बाद तक प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज, नैनी और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट संबंधित प्रतिबंधों का पालन किया जाए.
यह भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, तीन दिन होगा भव्य कार्यक्रम