UP Gang Rape: 'मैं चीखती रही लेकिन वो नहीं माने', महिला ने सुनाई आप बीती, सामने आया मौलवी का काला सच

UP Gang Rape: बागपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने इस वारादात में शामिल मौलवी समित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Baghpat gang rape case

Baghpat gang rape case Photograph: (news nation)

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक तंत्र मंत्र क्रिया के बहाने महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि मौलवियों और उसके साथियों ने मिलकर इस हैवानियत को अंजाम दिया है. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर दो तांत्रिक मौलवियों सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही तीन को गिरफ्तार करते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया है, दूसरी ओर एक आरोपी फरार बताया जा रहा है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. पीड़िता के साथ कथित तौर पर 6 तारीख को बागपत के निवाडा गांव में दुष्कर्म की वारदात घटी है. महिला का आरोप है कि वहां पर झाड़ फूंक कराने के बहाने मौलवी नसीम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. इस बीच जब उसने विरोध किया तो उसकी बुरी तरह से पीटा गया. जब उसने इसके बारे में फूफा महताब को बताया तो वह भी आरोपियों का साथ देने लगा.

इसलिए लिया था तंत्र-मंत्र का सहारा

पुलिस दी गई तहरीर के मुताबिक महिला ने कहा कि उसका मुंह बोला फूफा भी जेल में ही बंद था, जो छूटकर बाहर आ गया था. फिर महिला ने जब उससे जेल से छूटने का तरीका पूछा तो उसके फूफा ने बताया कि उसने झाड़ फूंक व तंत्र विधा करवाई है. उसे कहा गया कि किसी को इस बात के बारे में बताना मत और तुम्हारे पति की भी जमानत हो जाएगी. इसके बाद पीड़िता उसकी बात पर विश्वास करते हुए कथित तांत्रिक से झाड़-फूंक करवाने चली गई थी. तभी कथित तांत्रिक मौलाना नसीम ने अपने साथी महबूब के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला.

पकड़े गए के 3 आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत लेकर पीड़िता वहां से सीधा अपने घर पहुंची और अपने परिजन को साथ लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. फिर  पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपी मौलवी नसीम, पीड़िता के फूफा महताब और गफ्फार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. महिला ने पुलिस को बताया कि ये लोग पहले भी ऐसे काम किए होगें, इसलिए इन दरिंदों का सलाखों के पीछे पहुंचना जरूरी है, नहीं तो ये अन्य महिलाओं को भी इसी तरह झांसे में लेते रहेंगे.

Baghpat UP news updates Baghpat News Hindi Gang Rape Case UP News state news up Crime news up news in hindi Crime news state News in Hindi Baghpat news
      
Advertisment