/newsnation/media/media_files/2025/01/11/AJJIGA9odP064dc9YHy1.png)
Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे हो गए हैं. पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन होगा. आज से इसकी शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. पूरा अयोध्या राममय नजर आने लग गया है.
अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम में साधु-संत पहुंचेंगे. ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली हैं. 11 से 13 जनवरी तक भव्य उत्सव होगा. कार्यक्रम में संगीत और कला जगत की विभिन्न हस्तियां शामिल होंगी.
होइहि सोइ जो राम रचि राखा ।
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 11, 2025
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
प्रभु श्री रामलला के दिव्य दर्शन।#Ramlalla#RamMandir#RamKeDarshan#ShriRampic.twitter.com/I5N0IAcV60
Ayodhya Ram Mandir: राममय हुई पूरी अयोध्या
तीन दिवसीय कार्यक्रम के मद्देनजर तीन दिनों के लिए सभी पास रद्द कर दिए गए हैं. खास बात है कि मंदिर को 50 क्विंंटल फूलों से सजाया गया है. वीआईपी गेट नंबर 11 सहित अन्य द्वारों को भी भव्य रूप से सजाया गया है. पेड़ों पर भी लाइट लगाई गई है. अयोध्या पूरी राममय हो गई है. कार्यक्रम को आप दूरदर्शन पर लाइव देख सकते हैं.
Ayodhya Ram Mandir: सीएम योगी का ऐसा रहेगा कार्यक्रम
रामलला के महाभिषेक के बाद अंगद टीला से योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी के अयोध्या आगमन का समय सुबह 10 बजे है. सीएम योगी पहले रामलला की आरती करेंगे. वे भगवान को भोग लगाएंगे. सीएम यज्ञशाला में हवन करेंगे. मुख्यमंत्री आज करीब पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हो सकते हैं.
मंत्रोचार के साथ प्रभु श्री रामलला का भव्य महाभिषेक!@ShriRamTeerth@UPGovt@MIB_India@MinOfCultureGoI#RamLala#Ayodhya#ShriRam#Mahabhishek#PranPratishtha#RamMandirAnniversary#श्रीराम#प्राण_प्रतिष्ठा#प्रतिष्ठा_द्वादशीpic.twitter.com/HdghDpYt1H
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 11, 2025
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में चाक-चौबंद हुई सुरक्षा
पुलिस और प्रशासन ने अयोध्या की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. अयोध्या में हर जगह जवान तैनात हैं. कार्यक्रम के कारण रूट डायवर्ट किए गए हैं. एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि महिला कर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. मंदिर के प्रवेश द्वार में गहन जांच की जाएगी.
Ayodhya Ram Mandir: रामलला ने तैयार किया 56 भोग
ट्रस्ट ने कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया है. ट्रस्ट का कहना है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए दीपोत्सव के तरह हर साल कुछ न कुछ नया जोड़ा जाएगा. रामलला के लिए 56 भोग तैयार किए गए हैं. जिन्हें भोग लगने के बाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. हर भक्त आज भगवान के दर्शन कर पाए, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.