Mahakumbh 2025: गले में अजगर और नरमुंड की माला, भव्‍यता से न‍िकली प्रयागराज में पेशवाई

प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई (छावनी प्रवेश) भव्यता के साथ निकाली जा रही है. झांकी में शिव के रूप में कलाकार ने गले में अजगर लपेट रखा है. नरमुंड की माला पहन रखी है इसमें 500 से ज्यादा साधु-संत शामिल हैं.

प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई (छावनी प्रवेश) भव्यता के साथ निकाली जा रही है. झांकी में शिव के रूप में कलाकार ने गले में अजगर लपेट रखा है. नरमुंड की माला पहन रखी है इसमें 500 से ज्यादा साधु-संत शामिल हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: गले में अजगर और नरमुंड की माला, भव्‍यता से न‍िकली प्रयागराज में पेशवाई Photograph: (Social media )

प्रयागराज के संगम तट पर चल रहे महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के ध्वजवाहक अखाड़ों और संप्रदायों के बाद अब शंकराचार्यों और अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर का छावनी प्रवेश भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आज निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर और देश के प्रमुख संतों में से एक स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने छावनी प्रवेश किया.

Advertisment

स्वामी कैलाशानंद के छावनी प्रवेश के लिए नगर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में जिसमें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की झलक देखने को मिली. आचार्य महामंडलेश्वर के स्वागत के लिए शहरभर के भक्तों, अनुयायियों और सनातनियों ने स्वागत की तैयारी की थी. यात्रा के दौरान लोग खुशी से झूमते हुए उनका स्वागत कर रहे थे और फूलों से आचार्य महामंडलेश्वर, मंडलेश्वरों, संत महंत और नागा संन्यासियों का अभिनंदन कर रहे थे.

 ये भी पढ़ें:Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया

देश के प्रमुख संतों के छावनी प्रवेश का सिलसिला शुरू

महाकुंभ में अखाड़ों के प्रवेश के बाद अब चारों पीठों के शंकराचार्यों, आचार्य महामंडलेश्वरों और देश के प्रमुख संतों के छावनी प्रवेश का सिलसिला शुरू हो चुका है. स्वामी कैलाशानंद सरस्वती की प्रवेश मंगलम यात्रा शहर के केपी कॉलेज से शुरू होकर रामबाग फ्लाई ओवर को पार कर कीडगंज मोहल्ले से होती हुई मेला क्षेत्र में प्रवेश कर गई.

 ये भी पढ़ें: CM योगी ने प्रयागराज में किया 'मां की रसोई' का उद्घाटन, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

500 से ज्यादा साधु-संत शामिल

प्रयागराज महाकुंभ में श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़े की पेशवाई (छावनी प्रवेश) भव्यता के साथ निकाली जा रही है. झांकी में शिव के रूप में कलाकार ने गले में अजगर लपेट रखा है. नरमुंड की माला पहन रखी है इसमें 500 से ज्यादा साधु-संत शामिल हैं जो शिव आराधना के साथ गुरुबाणी का पाठ करते हुए चल रहे हैं. उनकी इस पेशवाई के दौरान जगह-जगह फूल बरसा कर साधु-संतों का स्वागत किया जा रहा था और  लोग साधुओं के साथ सेल्फी ले रहे हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद संत संगम की रेती पर जप-तप करेंगे. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग आएंगे.

UP News up news in hindi Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mela 2025 Snan Dates up news hindi state news Mahakumbh State News Hindi state News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025 Mahakumbh Prayagraj 2025 Mahakumbh 2025 controversy Mahakumbh App mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh Shahi Snan Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News MahaKumbh news in hindi Mahakumbh 2025 Live Updates mahakumbh naga sadhu
Advertisment