Mahakumbh 2025: अब ड‍िज‍िटल हो रहा महाकुंभ, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code जारी

जैसे-जैसे महाकुंभ आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की सुविधा में भी इजाफा क‍िया जा रहा है. अब महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code की व्यवस्था की गई है. 

जैसे-जैसे महाकुंभ आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की सुविधा में भी इजाफा क‍िया जा रहा है. अब महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code की व्यवस्था की गई है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakumbh 2025 is now going digital four color qr codes released

Mahakumbh 2025: अब ड‍िज‍िटल हो रहा महाकुंभ, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code जारी Photograph: (Social media)

Mahakumbh 2025: जैसे-जैसे महाकुंभ आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की सुविधा में भी इजाफा क‍िया जा रहा है. अब महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code की व्यवस्था की गई है. 

Advertisment

महाकुम्भ 2025 को दिव्य-भव्य-डिजिटल बनाने का प्रयास हो रहा है.'महाकुम्भ-2025, प्रयागराज' में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार रंग के QR Code की व्यवस्था की गई है. मेला क्षेत्र के सभी सरकारी होर्डिंग्स पर लाल, हरे, नीले व नारंगी रंग के QR Code जारी किए गए हैं. श्रद्धालुगण अपने मोबाइल से इन QR Code को स्कैन करके आपातकालीन सेवाएं, आवास व भोजन, मेला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

कुंभ सहायक चैटबॉट की सुव‍िधा 

इतना ही नहीं, कुंभ सहायक चैटबॉट के माध्यम से आपको मेला क्षेत्र में भीड़ की चेतावनी व वैकल्पिक मार्ग का सुझाव, पार्किंग स्थल, खाना, लॉकर, वॉशरूम, चेंजिंग रूम जैसी सभी आवश्यक जानकारी 11 भाषाओं में मिलेंगी. इसके साथ ही व्हाट्सएप पर +91-8887847135 पर "नमस्ते" भेजें या यहां क्लिक करें: http://chatbot.kumbh.up.gov.in

हाईटेक सर्व‍िलांस स‍िस्‍टम के साथ सुरक्षा

भव्य, दिव्य व डिजिटल महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुरक्षित तीर्थयात्रा के लिए हाईटेक सर्व‍िलांस स‍िस्‍टम के साथ सुरक्षा एवं कुशल भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा रहा है. इससे कुंभ में श्रद्धालुओं की हाइटेक स‍िक्‍योर‍िटी भी सुन‍िश्‍चि‍त हो रही है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ: चिमटा वाले बाबा को फिर आया गुस्सा, YouTuber के कान पर मारा'चटाक'

ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्‍से में आ गए जूना अखाड़ा के सच‍िव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्‍चाई

UP News up news in hindi hindi Latest UP News in Hindi up news in hindi Mahakumbh Mela 2025 state news Mahakumbh Mahakumbh 2025 State News Hindi state News in Hindi Mahakumbh Prayagraj 2025 up news in hindi live update Mahakumbh 2025 controversy Mahakumbh Mela App Mahakumbh App Mahakumbh 2025 News in Hindi Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News MahaKumbh news in hindi Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates
Advertisment