Mahakumbh 2025: 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगी पुष्प वर्षा, मौनी अमावस्या पर हो रहा अमृत स्नान

महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है. इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
 Mahakumbh 2025 Flowers

Mahakumbh 2025: 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगी पुष्प वर्षा, मौनी अमावस्या पर हो रहा अमृत स्नान Photograph: (social media )

Mahakumbh 2025:  महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर योगी सरकार ने श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है. इस अमृत स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा की जाएगी. अनुमान जताया जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालु अमृत स्नान करेंगे. पुष्प वर्षा का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अद्वितीय अनुभव और उत्साह का संचार करेगा और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था और उत्साह को नई ऊंचाई देगा. श्रद्धालु इस अनोखे अनुभव को देखने और महसूस करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisment

मौनी अमावस्या के इस पावन पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जाएगी. इसके लिए लगभग 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज मंडल के उपनिदेशक उद्यान कृष्ण मोहन चौधरी ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए 5 क्विंटल अतिरिक्त गुलाब की पंखुड़ियां भी तैयार रखी गई हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर पुष्प वर्षा की संख्या को बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Varanasi में मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब, सड़क पर ठेले पर यात्रा तो ट्रेनों में भी बेतहाशा भीड़

सभी घाटों पर 5-6 बार होगी पुष्प वर्षा

महाकुंभ में पुष्प वर्षा के प्रभारी उद्यान वीके सिंह ने बताया कि पूरे आयोजन के दौरान सभी घाटों पर दिनभर 5 से 6 राउंड पुष्प वर्षा की जाएगी. पहले राउंड का आयोजन सुबह 6:30 बजे से 7 बजे के बीच शुरू होगा. इसके तहत, श्रद्धालुओं पर आकाश से पुष्प वर्षा की जाएगी. यह नजारा न केवल श्रद्धालुओं के लिए अद्वितीय होगा, बल्कि महाकुंभ की दिव्यता को और बढ़ाएगा.श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए पुष्प वर्षा की संख्या बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर राउंड के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अलग-अलग व्यवस्थित रूप से रखा गया है. 

ये भी पढ़ें:Viral Monalisa: साउथ इंडिया तक पहुंच गई महाकुंभ की सनसनी , ऑटो ड्राईवर लगा रहे हैं मोनालिसा के पोस्टर

श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव देने की कोशिश

वीके सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने इस विशेष आयोजन के जरिए मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव देने की कोशिश है. पुष्प वर्षा के जरिए श्रद्धालुओं को सम्मानित और स्वागत करते हुए उन्हें धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर माहौल प्रदान किया जाएगा.

Mahakumbh App Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Live Updates Mahakumbh Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela mahakumbh at prayagraj
      
Advertisment