/newsnation/media/media_files/2025/01/28/KMCQyEsT7NbvKxGbKOhr.png)
Viral Monalisa: साउथ इंडिया तक पहुंच गई महाकुंभ की सनसनी , ऑटो ड्राईवर लगा रहे हैं मोनालिसा के पोस्टर Photograph: (social media )
viral monalisa mahakumbh: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अपनी खूबियों के लिए कई लोग वायरल हुए जिनमें सबसे सुंदर साध्वी और आईआईटीयन बाबा का नाम शुरुआत में सबसे आगे था लेकिन बाद में महाकुंभ की सनसनी एक माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा बनी जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया और उसकी एक झलक देखने के लिए महाकुंभ में बवाल होने लगा.
जब महाकुंभ में मोनालिसा को अपनी जीविका पर ही खतरा नजर आया तो वह महाकुंभ से वापस अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर में पहुंच गईं लेकिन तब तक वह पूरे देश में फेमस हो चुकी थीं. वह न सिर्फ उत्तर भारत में फेमस हुईं बल्कि दक्षिण भारत में भी उनके चर्चे होने लगे. अब सामने आ रहा है कि साउथ के ऑटो ड्राइवर मोनालिसा के फोटो अपने ऑटो के विंड स्क्रीन पर लगा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Varanasi में मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब, सड़क पर ठेले पर यात्रा तो ट्रेनों में भी बेतहाशा भीड़
कर्नाटक में ऑटो पर दिखा मोनालिसा का पोस्टर
वीडियो में दिख रहा है कि कर्नाटक का एक ऑटो हैं जिस पर ऑटो ड्राइवर मोनालिसा के फोटो को अपनी विंड स्क्रीन पर चिपका रहा है. मोनालिसा का फोटो वही है जिसमें उसकी कजरारी आंखें दिख रही हैं और जो महाकुंभ में बेहद वायरल हुआ था.
Viral Monalisa: साउथ इंडिया तक पहुंच गई महाकुंभ की सनसनी , ऑटो ड्राईवर लगा रहे हैं मोनालिसा के पोस्टर#monalisa#monalisabhosle#monalisha#MonalisaBhonsle#SouthIndian#MahaKumbh2025#MahaKumbhMelapic.twitter.com/hYVX2T7TST
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 28, 2025
माला बेचने वाली लड़की बनी सेंसेशन
बता दें कि महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज में मोनालिसा का नाम हर जगह छाया हुआ था. माला बेचने वाली इस लड़की ने अपनी नेचुरल खूबसूरती और अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मोनालिसा की कत्थई आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसके कारण वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आखिर क्यों हो गया बनारस जाम?