UP News: 6 नवंबर 1857 को क्या हुआ था? योगी आदित्यनाथ ने खोला वीरांगना ऊदा देवी की बहादुरी का पूरा इतिहास

UP News: बेगम हजरत महल और वीरांगना ऊदा देवी के साहस को याद करते हुए कहा कि ऊदा देवी ने 16 नवंबर 1857 को सिकंदरबाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था.

UP News: बेगम हजरत महल और वीरांगना ऊदा देवी के साहस को याद करते हुए कहा कि ऊदा देवी ने 16 नवंबर 1857 को सिकंदरबाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM yogi on uda devi

CM yogi on uda devi

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में वीरों और वीरांगनाओं का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य केंद्र उत्तर प्रदेश था. मंगल पांडेय ने बैरकपुर में बिगुल बजाया, धन सिंह कोतवाल ने मेरठ में इसकी अगुवाई की और झांसी में रानी लक्ष्मीबाई ने वीरता के साथ मोर्चा संभाला. तात्या टोपे ने भी बिठूर में इस आंदोलन को मजबूत आधार दिया.

Advertisment

सीएम योगी ने बेगम हजरत महल और वीरांगना ऊदा देवी के साहस को याद करते हुए कहा कि ऊदा देवी ने 16 नवंबर 1857 को सिकंदरबाग में पीपल के पेड़ पर चढ़कर 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था. उनका बलिदान सिखाता है कि जब अन्याय बढ़े, तो उसका सामना और भी ज्यादा ताकत के साथ करना चाहिए.

ऊदा देवी प्रतिमा का किया अनावरण  

योगी आदित्यनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि डबल इंजन सरकार देश की विरासत और नायकों का पूरा सम्मान कर रही है. काशी विश्वनाथ धाम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर इसका उदाहरण हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने महाराजा बिजली पासी किले के सुंदरीकरण और लाइट-एंड-साउंड शो की व्यवस्था की है ताकि युवा अपने इतिहास से जुड़ सकें.

सीएम ने कहा कि सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल किया है. बच्चों के लिए एक अतिरिक्त पुस्तक दी गई है, जिसमें स्थानीय व प्रदेश के नायकों के बारे में जानकारी जोड़ी गई है.

नई महिला पीएसी बटालियन बनाई

सीएम ने बताया कि प्रदेश में तीन नई महिला पीएसी बटालियन बनाई गई हैं. लखनऊ बटालियन का नाम वीरांगना ऊदा देवी पर, गोरखपुर वाली का नाम झलकारी बाई और बदायूं बटालियन का नाम अवंती बाई पर रखा गया है.

योगी ने कहा कि अंग्रेजों की नीतियों के कारण कई समाज मुख्यधारा से कट गए, लेकिन डबल इंजन सरकार अब अनुसूचित जाति और पासी समाज के सम्मान व विकास के लिए काम कर रही है. लखनऊ में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र तेजी से बनाया जा रहा है. 

अंत में उन्होंने कहा कि नारीशक्ति का सम्मान और वंचित वर्ग का उत्थान सरकार की प्राथमिकता है. वीरांगनाओं का पराक्रम बताता है कि भारतीय महिलाएं हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं. 

यह भी पढ़ें: CM Yogi की इस योजना ने यूपी को पहुंचाया शीर्ष पर, रोजगार में दिखा उछाल, पर्यावरण संरक्षण में भी ऐतिहासिक कदम

यह भी पढ़ें: CM Yogi On Crime: योगी आदित्यनाथ की उपगद्रवियों को चेतावनी

CM Yogi Adityanath
Advertisment