CM Yogi की इस योजना ने यूपी को पहुंचाया शीर्ष पर, रोजगार में दिखा उछाल, पर्यावरण संरक्षण में भी ऐतिहासिक कदम

UP News: प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी इस क्षेत्र में अवसर सृजित किए हैं. यूपीनेडा के माध्यम से युवाओं को 5 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है.

UP News: प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी इस क्षेत्र में अवसर सृजित किए हैं. यूपीनेडा के माध्यम से युवाओं को 5 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi on Suryaghar Yojana

CM Yogi on Suryaghar Yojana

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. राज्य में अब तक 2.72 लाख से अधिक रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिनसे प्रतिदिन लगभग 40 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इस योजना के तहत छतों पर सौर ऊर्जा की कुल क्षमता 950 मेगावाट तक पहुंच गई है, जिससे उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष राज्यों में शुमार हो गया है. स्थापना के मामले में यह प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र के बाद तीसरे स्थान पर है और कुल आवेदनों में दूसरे स्थान मिला है.

Advertisment

योजना की शुरुआत में जहां सिर्फ 400 वेंडर थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर लगभग 4,000 हो चुकी है. इससे प्रदेश में 48,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं, साथ ही सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार भी पैदा हुए हैं. रूफटॉप सौर संयंत्रों की स्थापना से अब तक 3,800 एकड़ कृषि भूमि की बचत भी हुई है.

उपभोक्ताओं को कितनी मिली सब्सिडी

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ₹1,808 करोड़ और राज्य सरकार ने ₹584 करोड़ की सब्सिडी उपभोक्ताओं को प्रदान की है. इन सौर संयंत्रों से बिजली की लागत में वार्षिक बचत प्रदेश की जीडीपी में 0.2% का योगदान कर रही है, जो उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में प्रोत्साहित कर रही है.

पर्यावरण संरक्षण में भी खास योगदान

यह योजना पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. रूफटॉप सौर संयंत्रों से हर साल 11.3 लाख टन CO₂ उत्सर्जन में कमी आ रही है, जो 2.3 करोड़ पेड़ों के अवशोषण के बराबर है. इससे प्रदेश का कार्बन फुटप्रिंट कम हो रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

युवाओं के लिए भी अवसर

प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए भी इस क्षेत्र में अवसर सृजित किए हैं. यूपीनेडा के माध्यम से युवाओं को सौर वेंडर फर्म स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता दी जा रही है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2027 तक उत्तर प्रदेश को 'सोलर प्रदेश' बना दिया जाए, और इस दिशा में यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: UP News: कुशीनगर में तेजी से बन रही नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने की समीक्षा, इस सेशन तक शुरू होगी पढ़ाई

UP News CM Yogi Adityanath
Advertisment