UP News: कुशीनगर में तेजी से बन रही नई यूनिवर्सिटी, सीएम योगी ने की समीक्षा, इस सेशन तक शुरू होगी पढ़ाई

Kushinagar News: सीएम योगी ने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो सके.

Kushinagar News: सीएम योगी ने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Yogi at Kushinagar

CM Yogi at Mahatma Buddha Agriculture University

UP News: पूर्वी उत्तर प्रदेश की शिक्षा और कृषि से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुशीनगर में बन रहा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तेजी से आकार ले रहा है. रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. उन्होंने अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जुलाई 2026 के सत्र से विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो सके.

Advertisment

कब तक पूरा होगा निर्माण

सीएम योगी ने कहा कि निर्माण कार्य का लक्ष्य अक्टूबर 2026 तक रखा गया है, लेकिन इसे निर्धारित समय से पहले पूरा किया जाए ताकि अगस्त-सितंबर 2026 से नियमित कक्षाएं आरंभ हो सकें. उन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार पूरे हों.

CM Yogi reviewed construction work
CM Yogi reviewed construction work

चुनाव प्रचार बाद पहुंचे कुशीनगर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव प्रचार के बाद कुशीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पहले बौद्ध धर्मगुरु भदंत ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद सीधे विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलाई 2026 तक सभी प्रवेश प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएं ताकि समय पर शिक्षण कार्य शुरू हो सके.

कृषि विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय पूर्वी उत्तर प्रदेश की कृषि विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा. महात्मा बुद्ध के नाम पर स्थापित यह संस्थान क्षेत्र के किसानों और युवाओं दोनों के लिए वरदान बनेगा. उन्होंने कहा कि कुशीनगर और आसपास के इलाके कृषि की दृष्टि से अत्यंत उपजाऊ हैं, यहां भरपूर उर्वरा भूमि और पर्याप्त जल संसाधन मौजूद हैं. यह विश्वविद्यालय किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में सहायक होगा.

किसानों के लिए बताया बड़ा उपहार

योगी आदित्यनाथ ने इसे 'डबल इंजन सरकार' की ओर से किसानों के लिए एक बड़ा उपहार बताया. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय न केवल किसानों की समृद्धि का माध्यम बनेगा बल्कि क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और शोध के नए अवसर भी पैदा करेगा. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सांसद विजय कुमार दूबे, कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. यह विश्वविद्यालय पूर्वी यूपी के कृषि विकास, शिक्षा और तकनीकी उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: UP News: योगी सरकार की सख्त कार्रवाई, समाज कल्याण विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार खुलासा, 4 अधिकारी बर्खास्त

CM Yogi Adityanath
Advertisment