UP: नवरात्र-दशहरा पर घर खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका, LDA का खास ऑफर शुरू

UP: लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) त्योहारों पर घर खरीदने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. आइए जानते हैं कि ये कितना फायदेमंद रहेगा.

UP: लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) त्योहारों पर घर खरीदने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. आइए जानते हैं कि ये कितना फायदेमंद रहेगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
LDA Flats

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) त्योहारों पर घर खरीदने वालों के लिए शानदार मौका लेकर आया है. ‘पहले आओ, पहले पाओ’ योजना के तहत फ्लैट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है.

Advertisment

ऑफर में क्या खास है?

20 से 50 लाख रुपए कीमत वाले फ्लैट्स पर 1 लाख रुपए की छूट रहेगी. वहीं 50 से 75 लाख रुपए कीमत वाले फ्लैट्स पर 1.5 लाख रुपए की छूट मिलेगी. इसके अलावा अगर आप 75 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाले फ्लैट्स लेते हैं तो इसपर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट रहेगा. हालांकि, यह ऑफर 22 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेगा.

यह भी पढ़ें: ऑल-टाइम हाई पर सोना-चांदी, कीमतें करीब 2,400 रुपए तक बढ़ीं

पजेशन मिलेगा तुरंत

इस योजना के तहत 1 बीएचके, 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 22 लाख से 1 करोड़ रुपये तक है. खास बात यह है कि नकद भुगतान करने वाले खरीदारों को तुरंत पजेशन मिल जाएगा. यानी अब घर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: GST on Small Cars: कार खरीदने वालों की आई मौज, सरकार की इस घोषणा से कार खरीदारों में खुशी का माहौल

अतिरिक्त छूट का फायदा कैसे?

वहीं बात की जाए अतिरिक्त छूट के फायदे की तो सरकारी कर्मचारियों को 25% भुगतान पर फ्लैट आवंटित होंगे. सामान्य नागरिकों को 35% भुगतान पर आवंटन मिलेगा. आवंटन के 45 से 90 दिन के भीतर पूरी रकम जमा करने पर 1% से 3% तक की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में संपत्ति पंजीकरण का दूसरा चरण, DDA रविवार को करेगा शिविरों का आयोजन

यह भी पढ़ें: धड़ाम हुए सोने के दाम, सिर्फ 22 हजार रुपए में घर ले आएं 10 ग्राम

navratri special Lucknow News UP News state News in Hindi
Advertisment