logo-image

धूं-धूं कर जली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, गाजियाबाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

लखनऊ शताब्दी में लगी भीषण आग, गाजियाबाद स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

Updated on: 20 Mar 2021, 09:52 AM

highlights

  • नई दिल्ली से लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
  • शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कार में लगी आग
  • गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर कई घंटे खड़ी रही गाड़ी
  • दमकल की 4 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया गया काबू
  • कई घंटों की देरी के बाद ट्रेन को किया गया रवाना
  • जांच में जुटे रेलवे के आला अधिकारी

गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसे होने से टल गया. शनिवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल कार में अचानक आग लग गई. लखनऊ शताब्दी में लगी यह कोई मामूली आग नहीं थी. डिब्बे में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे के बाद ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया. ट्रेन में लगी आग की सूचना पाकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और गाजियाबाद पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें- कोरोना के मामलों ने तोड़ा 111 दिन का रिकॉर्ड, एक्टिव केस सितंबर के बाद सबसे ज्यादा

सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गईं. सिटी फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे के पिछले हिस्से में जनरेटर टिन शेड में आग लगी थी. यह पूरी तरह से बंद था, जिसे तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की गई थी. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है. आग में झुलसे डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा कोटा? सुप्रीम कोर्ट 50 फीसदी की सीमा पर सख्त

आग पर काबू पाए जाने के बाद भी ट्रेन काफी देर तक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही. रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और घटना का जायजा ले रहे हैं. अभी आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक कई घंटों की देरी के बाद ट्रेन को गाजियाबाद से लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन, कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा ने गेहूं खरीद को लेकर उठाया ये कदम