किसान आंदोलन, कोरोना संक्रमण के बीच हरियाणा ने गेहूं खरीद को लेकर उठाया ये कदम

किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच पंजाब ने कोविड-19 (Covid-19) मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण 10 अप्रैल तक गेहूं खरीद को स्थगित कर दिया है.

किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच पंजाब ने कोविड-19 (Covid-19) मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण 10 अप्रैल तक गेहूं खरीद को स्थगित कर दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
गेहूं (Wheat)

गेहूं (Wheat) ( Photo Credit : NewsNation)

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Epidemic) के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच पंजाब ने कोविड-19 (Covid-19) मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण 10 अप्रैल तक गेहूं खरीद को स्थगित कर दिया है. वहीं इसके पड़ोसी राज्य हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने के लिए खरीद केंद्र बढ़ाए जाएंगे और प्रदेश में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों के खातों में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष ऑनलाइन भुगतान हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अगले वित्त वर्ष में 6 हजार करोड़ रुपये जुटाएगी मणप्पुरम फाइनेंस

 प्रत्येक खरीद केंद्र पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए: मनोहर लाल खट्टर
पिछले साल राज्य ने 50 प्रतिशत से अधिक भुगतान सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित कर दिया था और बाकी का भुगतान कमीशन एजेंटों के माध्यम से किया गया था. खट्टर ने कहा कि बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य सुरक्षा हर हाल में व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए और उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए. मुख्यमंत्री ने मजदूरों, कट्टे एवं बोरी (गेहूं भरने के लिए) आदि की उपलब्धता के लिए समय पर व्यवस्था करने के साथ-साथ मंडी प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश भी जारी किए.

यह भी पढ़ें: Health Insurance: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में मिलेगा 10 लाख रुपये तक का कवर, जानिए इसके फायदे

ट्रांसपोर्टर 48 घंटे के भीतर फसलों को उठाने में विफल रहता है, वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की जानी चाहिए: मनोहर लाल खट्टर
खट्टर ने कहा कि मंडियों से फसलों को समय पर उठाने के लिए उपयुक्त परिवहन व्यवस्था की जानी चाहिए और यदि कोई ट्रांसपोर्टर 48 घंटे के भीतर फसलों को उठाने में विफल रहता है, तो वैकल्पिक परिवहन व्यवस्था की जानी चाहिए. इनपुट आईएएनएस

HIGHLIGHTS

  • पंजाब ने कोविड मामलों में हो रही बढ़ोतरी के कारण 10 अप्रैल तक गेहूं खरीद को स्थगित किया
  • हरियाणा में 1 अप्रैल 2021 से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर  
PM Narendra Modi Narendra Modi covid-19 कोविड-19 farmer-protest नरेंद्र मोदी किसान आंदोलन Farmer Protest News Coronavirus Epidemic कोरोना वायरस संक्रमण
      
Advertisment