UP Weather News : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, नोएडा, गाजियाबाद सहित कई जिलों में धूल भरी आंधी और बारिश

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. यहां शाम को कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं झमाझम बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दिलाई. हालांकि, कई जगहों पर बिजली गिरने की खबर सामने आई है.

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. यहां शाम को कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं झमाझम बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दिलाई. हालांकि, कई जगहों पर बिजली गिरने की खबर सामने आई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida Weather news

Noida Weather news Photograph: (Social)

UP Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को  मौसम ने अचानक करवट ले ली. दिनभर तपती लू और तेज धूप के बाद शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए और कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. राजधानी दिल्ली के द्वारका, नजफगढ़, पालम समेत कई इलाकों में तेज हवा और धूल भरी आंधी चली, जिससे गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत मिली.

नोएडा-गाजियाबाद में तूफान का असर

Advertisment

दिल्ली के साथ-साथ यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी मौसम का यही हाल रहा. यहां भी तेज धूल भरी आंधी चली और कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि दिल्ली-एनसीआर में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

यूपी में बारिश और बिजली गिरने से पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी गुरुवार को तेज बारिश हुई. बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनमें अलग-अलग जिलों में कुल 5 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले बुधवार को बिहार में ठनका गिरने से 22 लोगों की जान चली गई थी.

यूपी के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. लखनऊ स्थित IMD कार्यालय के अनुसार, कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित अन्य जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

आने वाले दिनों में भी रहेगा असर

मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हुआ है. बारिश और आंधी का यह सिलसिला शुक्रवार तक जारी रह सकता है. हालांकि, इससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी, लेकिन गर्मी से बहुत ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें, खुले में न निकलें और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. 

यह भी पढ़ें: Weather News : दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में अब रुलाएगी गर्मी, IMD ने जारी की चेतावनी

यह भी पढ़ें: UP News: संत कबीर नगर में सिरफिरे युवक से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी, फंदे पर लटका देख परिवार में मचा कोहराम

UP News weather Uttar Pradesh Weather Updates UP Weather News UP Weather Updates state news state News in Hindi
Advertisment