Weather News : दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में अब रुलाएगी गर्मी, IMD ने जारी की चेतावनी

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
मौसम की जानकारी

मौसम की जानकारी Photograph: (Social Media)

Weather News : देश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है, जहां पहले ठंडी हवाएं लोगों को राहत दे रही थी तो वहीं अब प्रचंड गर्मी के प्रहार से दिल्ली से लेकर राजस्थान, बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक लोगों का बुरा हाल है. यहां तक कि अब तो मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में अगले छह दिनों तक लू चलने का अनुमान है और इस दौरान तापमान 40° के आसपास पहुंच सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.7° सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसमी औसत से 1.7° ज्यादा था.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

इस दौरान न्यूनतम तापमान 19.5° सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 0.7° अधिक था. सुबह 8:30 बजे विजिबिलिटी का स्तर 47% रहा. इससे पहले शुक्रवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया कि अगले छह दिनों में दिल्ली में भीषण गर्मी रहेगी और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इससे प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली पश्चिमी, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, गुजरात, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश शामिल हैं. वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो प्रदेश में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है. कई जिलों में तापमान 40° सेल्सियस को पार कर गया है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.5° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20° सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं आने वाले दिनों में लखनऊ में तापमान में और वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 40° और न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. कानपुर में तापमान 40.3° सेल्सियस और वाराणसी में 40.5° सेल्सियस और प्रयागराज में सबसे ज्यादा 41.6° सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा फतेहपुर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, हमीरपुर जैसे जिले में भी पारा 40° के पार पहुंच गया है. प्रदेश के जिन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया, उनमें लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, कानपुर नगर, गोरखपुर, बलिया, फतेहपुर, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, नजीबाबाद और मेरठ शामिल हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled List : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी 50 से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

सुल्तानपुर और प्रयागराज सबसे गर्म जिले

सुल्तानपुर और प्रयागराज सबसे गर्म जिले रहे. वहीं अगर अब बात करें बिहार की तो बिहार में भी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों का काफी बुरा हाल हो रहा है. तपती धूप की वजह से लोग काफी परेशान हैं और घर से बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि दिल्ली से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं इस बीच पहाड़ों पर लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. क्योंकि वहां पर हल्की बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ ही दक्षिणी क्षेत्र में भी हल्की बारिश हो रही है, जिससे वहां पर मौसम बदल रहा है.

today weather news in hindi Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi Weather News
      
Advertisment