Lucknow News: पप्पू नहीं दूधिये का नाम 'शरीफ' था, थूककर ग्राहकों बेचते हुए सामने आया था CCTV, हो गया गिरफ्तार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दूधिये का वीडियो बीते शनिवार को खूब वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दूधिये का वीडियो बीते शनिवार को खूब वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lucknow milkman arrested

Lucknow milkman arrested Photograph: (Social)

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक दूधिया ग्राहक को थूक मिलाकर दूध देता हुआ सीसीटीवी के जरिए पकड़ा गया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी दूधिया पप्पू उर्फ शरीफ को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है और पीड़ित की पहचान सनातन धर्म पार्टी के अध्यक्ष लव शुक्ला के रूप में हुई है.

Advertisment

क्या है मामला?

हाल ही में लखनऊ के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दूधिया को दूध के बर्तन में थूकते हुए देखा गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दूध देने से पहले वह दूध में थूकता है. घर के मालिक लव शुक्ला ने जब यह वीडियो देखा, तो वह हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया.

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

लव शुक्ला ने बताया कि वह कई महीनों से उसी दूधिये से दूध ले रहे थे. मोहल्ले के लोग उसे 'पप्पू' कहकर बुलाते थे और उसे हिंदू समझते थे, लेकिन बाद में पता चला कि उसका असली नाम शरीफ है और वह मुस्लिम समुदाय से आता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

थूक जिहाद को लेकर बढ़ी नाराजगी

इस मामले ने ‘थूक जिहाद’ शब्द को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है. थूक जिहाद एक विवादास्पद शब्द है, जिसका प्रयोग उन घटनाओं के लिए किया जाता है, जिनमें किसी विशेष उद्देश्य से खाने-पीने की चीजों को जानबूझकर दूषित किया जाता है. लव शुक्ला और उनके साथ हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने भी घटना की निंदा की और साजिश की आशंका जताई.

आरोपी को कड़ी सजा की मांग

पीड़ित लव शुक्ला ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों को सबक मिले. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां 25 जुलाई तक नहीं बिकेगा नॉनवेज, कांवड़ यात्रा को लेकर आया अहम फैसला

यह भी पढ़ें: UP News: धर्मांतरण को लेकर एक बार फिर​ छिड़ा विवाद, कई ठिकानों पर छापेमारी

Lucknow UP News Uttar Pradesh Lucknow News in Hindi up news in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment