/newsnation/media/media_files/2025/05/28/4Szt41xaV1CmRwHIjsOe.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
UP News: अयोध्या दीपोत्सव के मद्देनज़र लखनऊ में 18 से 20 अक्टूबर तक भारी और हल्के वाहनों के लिए विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. यहां 19 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है, जिसके चलते लखनऊ में 18 अक्टूबर की रात 12 बजे से 20 अक्टूबर तक विशेष यातायात व्यवस्था और डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने सुचारू और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए भारी और छोटे वाहनों के लिए अलग-अलग रूट तय किए हैं.
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन:
- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन: इन्दौराबाग किसानपथ अंडरपास, किसानपथ और सुल्तानपुर रोड से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आगे जाएंगे.
- हरदोई रोड से आने वाले वाहन: बाजपुर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ होते हुए सुल्तानपुर रोड व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गंतव्य तक पहुंचेंगे.
- आगरा एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन: खुशहालगंज किसानपथ अंडरपास से किसानपथ व सुल्तानपुर रोड होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाएंगे.
- कानपुर रोड से आने वाले वाहन: फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गंतव्य तक पहुंचेंगे.
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन:
लखनऊ से बाराबंकी होकर बस्ती, संतकबीरनगर या गोरखपुर जाने वाले वाहन अब अयोध्या होकर नहीं जाएंगे.इसके बजाय ये वाहन बाराबंकी-गोंडा मार्ग या इंदिरा नहर पुल–अयोध्या रोड–किसानपथ–सुल्तानपुर रोड मार्ग से यात्रा करेंगे.
बाबा चांडू साईं महाराज की पगड़ी रस्म के दौरान भी डायवर्जन:
18 अक्टूबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा के समय बाराबिरावा चौराहा से बंगलाबाजार चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा. ऐसे वाहन पिकेडली चौराहा और लोकबंधु चौराहा से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025 In Ayodhya: इस दिवाली देखना चाहते हैं अयोध्या की रौनक? तो अभी से करें अपने सफर की तैयारी
विशेष निर्देश:
एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहन जैसी आपातकालीन सेवाओं को ट्रैफिक पुलिस की अनुमति से मुख्य मार्गों पर आवागमन की छूट दी जाएगी. लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि नागरिक निर्धारित मार्गों का पालन करें ताकि दीपोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के दौरान किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था न हो.
यह भी पढ़ें: UP Govt: योगी सरकार का कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली गिफ्ट, 55 से 58 प्रतिशत किया महंगाई भत्ता
यह भी पढ़ें: UP Govt: दीपोत्सव के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की खास पहल, 1500 रुपये में अयोध्या आने-जाने का टूर प्लान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us