/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/lucknow-19.jpg)
Lucknow( Photo Credit : फाइल पिक)
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं क्लास का एक छात्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. छात्र केमिस्ट्री की क्लास के दौरान अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद दूसरे बच्चों ने उसकी उठाकर मेज पर लिटाया. वहीं, बच्चे की यह हालत देख स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चे के आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने छात्र की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. हालांकि छात्र को सीपीआर भी दिया गया था, बावजूद इसके उसको बचाया नहीं जा सका. यह घटना डॉक्टरों के लिए भी हैरानी का कारण बनी हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- UP International Trade Show 2023: आज दिल्ली-नोएडा के ये रूट रहेंगे बंद, मेट्रो का समय भी बदला
अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की घटना
घटना लखनऊ के अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की बताई जा रही है. एक टीचर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 9वीं केमिस्ट्री की क्लास लेने गए थे. क्लास के बीच में आतिफ सिद्दिकी नाम का एक छात्र पढ़ते-पढ़ते अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया. आतिफ को तुरंत ही आरुषि मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां से उसको लारी मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने चेकअक के दौरान पाया कि बच्चे की पल्स नहीं चल रही थी. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली में फिर चढ़ा मौसम का पारा, आज इन राज्यों में बरसेंगे मेघ
बच्चे के मां-बाप को घटना की जानकारी दी गई
स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के मां-बाप को घटना की जानकारी दी गई है. माता-पिता भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे. उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा स्कूल और स्टॉफ सदमे में है. वहीं, बच्चे के पिता ने स्कूल प्रशासन पर शक जताया है. उनका कहना है कि आतिफ कभी भी बीमार नहीं पड़ा. फिलहाल पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. एडीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर शंकर का कहना है कि अभी बच्चे की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बात ही कुछ कहा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us