Lucknow Encounter: लखनऊ में एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों में था वांछित

Lucknow Encounter: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मालूम चला कि आरोपी शहर के ही एक इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक सर्च ऑपरेशन चलाया.

Lucknow Encounter: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को मालूम चला कि आरोपी शहर के ही एक इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने तत्काल एक सर्च ऑपरेशन चलाया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पहले से ही कई संगीन धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था.

Advertisment

ऐसे दिया ऑपरेशन को अंजाम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी शहर के ही एक इलाके में छिपा हुआ है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक सर्च ऑपरेशन चलाया. जब पुलिस ने उस स्थान को घेर लिया तो खुद को फंसा देख आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.

ताबड़तोड़ फायरिंग में आरोपी घायल

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें आरोपी घायल हो गया. घायल होने के बाद आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही दुष्कर्म, लूट और धमकी जैसी कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं.

पहचान छिपाकर घूम रहा था आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार था और अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था. उसके पकड़े जाने से एक बड़े आपराधिक गिरोह की गतिविधियों का भी खुलासा हो सकता है. इस मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है.

पूछताछ में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां-कहां छिपा रहा और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

लखनऊ पुलिस के इस अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसे ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें: UP Crime: प​त्नी पर था शक, बहनोई के साथ मिलकर की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा 

यह भी पढ़ें: UP News: हादसे के बाद खाई में गिरा युवक, रातभर तड़पता रहा, नहीं मिली कोई मदद

UP News Uttar Pradesh Lucknow News Latest Lucknow News in Hindi up Crime news up crime news in hindi up police encounter state news lucknow encounter state News in Hindi
      
Advertisment