Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसे में युवक की जान ली गई. बताया जा रहा है कि मृतक अपने बहनोई के चालीसवां में शामिल होकर वापस लौट रहा था, तभी उसकी बाइक सलेमपुर तिराहा के पास एक पेड़ से टकरा गई और हादसे के बाद बाइक खाई में जा गिरी. अंधेरा होने की वजह से कोई मदद नहीं मिल सकी और युवक रातभर खून से लथपथ खाई में पड़ा रहा. शनिवार सुबह राहगीरों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जाटऊ निवासी जहीर शुक्रवार को अपने गांव गांगनी निवासी बहनोई हफीज खान के चालीसवां में शामिल होने गया था. कार्यक्रम के बाद वह देर रात बाइक से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह सलेमपुर तिराहा के पास पहुंचा, अंधेरे में उसकी बाइक एक पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत जहीर खाई में जा गिरा. रातभर किसी को इसकी भनक नहीं लगी.
शनिवार सुबह करीब छह बजे जब कुछ ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने खाई में खून से लथपथ युवक को पड़ा देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर स्वजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
तलाश करने में जुटे रहे परिजन
स्वजनों ने बताया कि जहीर शुक्रवार शाम को बहनोई के कार्यक्रम में गया था, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह उसकी मौत की सूचना मिली तो परिजन बदहवास हो गए.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मृतक जहीर अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला था और सैलून चलाकर जीवनयापन करता था. उसकी मौत के बाद पत्नी फरजाना, 14 वर्षीय बेटी आफरीन, 8 वर्षीय बेटा अफजल और छोटे बेटे वारिस का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: UP Road Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, चालक सहित 6 की मौत