Looteri dulhan:यूपी के महराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक लुटेरी दुल्हन शादी के बाद सुहागरात से पहले ही लाखों के गहने लेकर फरार हो गई. वह खुद के जेवर तो ले ही गई, साथ में ननद के जेवर भी भरकर ले गई. लुटेरी दुल्हन ने घर में मौजूद भीड़ का फायदा उठाया और मौका पाकर लाखों के गहने लेकर फरार हो गई.
दरअसल, महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर बल्डीहा का है जहां दीपक गुप्ता की शादी कोठीभार थाना क्षेत्र की मनीषा के साथ तय हुई थी. 7 फरवरी को दीपक दुल्हन के घर बारात लेकर गए और धूमधाम से शादी की. शादी के बाद दुल्हन घर आई लेकिन सुहागरात के पहले ही मायके चली गई. 10 फरवरी को दूल्हा दीपक, दुल्हन मनीषा की विदाई लेकर घर में लेकर आए.
लुटेरी दुल्हन को मिला मौका तो हुई फरार
अगले दिन 11 फरवरी को जब सब परिवार के लोग घर पर ही मौजूद थे और रिश्तेदारों का खाना चल रहा था तो इसी दौरान लुटेरी दुल्हन को मौका मिला और वह शादी में मिले लाखों के जेवर और ननद के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई. घर में रिश्तेदारों की भीड़ की कारण ननद ने भी अपने गहने दुल्हन के कमरे में ही रखवा दिया था. इसके बाद पीड़ित युवक दीपक गुप्ता ने न्याय की गुहार लगाई.
लुटेरी दुल्हन की तलाश में पुलिस
जब घर में लोगों ने दुल्हन को नहीं देखा तो सभी ने खोज शुरू की. लेकिन जब गहने भी गायब मिले तो सबको माजरा समझ में आया. उन्हें अहसास हो गया कि जिससे उसकी शादी हुई है, वह तो कोई लुटेरी दुल्हन है जिसका काम ही शादी के नाम पर लोगों को लूटना था. इसके बाद थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया और लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi: बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन में सरकारी महकमा, सभी विभागों को 100 दिन का एजेंडा बनाने के निर्देश
ये भी पढ़ें:पीली शर्ट और नीली जींस पहने लड़की का दबंग रूप, हाथ में पिस्टल लहराकर चला रही गोली, इंस्टाग्राम पर अपलोड रील
ये भी पढ़ें:ट्रेन की छत पर चढ़कर टहलने लगा युवक, हाई वोल्टेज करंट लगा तो निकलने लगी शरीर से चिंगारियां