पीली शर्ट और नीली जींस पहने लड़की का दबंग रूप, हाथ में प‍िस्‍टल लहराकर चला रही गोली, इंस्‍टाग्राम पर अपलोड रील

Viral Reels: फेमस होने और रुआब द‍िखाने के ल‍िए लड़के तो हथ‍ियारों के साथ रील्‍स बनाते नजर आते हैं और ऐसी वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल भी होती हैं. इनसे प्रभाव‍ित होकर अब लड़क‍ियां भी इसकी नकल करने लगी हैं. रील्‍स बना रही हैं बल्‍क‍ि सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रही हैं. 

Viral Reels: फेमस होने और रुआब द‍िखाने के ल‍िए लड़के तो हथ‍ियारों के साथ रील्‍स बनाते नजर आते हैं और ऐसी वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल भी होती हैं. इनसे प्रभाव‍ित होकर अब लड़क‍ियां भी इसकी नकल करने लगी हैं. रील्‍स बना रही हैं बल्‍क‍ि सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रही हैं. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
a girl made a video

पीली शर्ट और नीली जींस पहने लड़की का दबंग रूप, हाथ में प‍िस्‍टल लहराकर चला रही गोली Photograph: (Social Media )

Viral Reels: फेमस होने और रुआब द‍िखाने के ल‍िए लड़के तो हथ‍ियारों के साथ रील्‍स बनाते नजर आते हैं और ऐसी वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल भी होती हैं. इनसे प्रभाव‍ित होकर अब लड़क‍ियां भी इसकी नकल करने लगी हैं और हथ‍ियारों के साथ न स‍िर्फ रील्‍स बना रही हैं बल्‍क‍ि सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रही हैं. 

Advertisment

दरअसल, इंस्‍टाग्राम पर एक रील्‍स तेजी से वायरल हो रही है. खुलेआम हाथ में हथियार लेकर रील्स बनाई जा रही है. और यह रील्‍स कोई लड़का नहीं बल्‍क‍ि लड़की बना रही है. लड़की के साथ एक लड़का भी हथ‍ियार लहरा रहा है. इस पर पुल‍िस भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है. 

युवती चला रही प‍िस्‍टल 

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि पीले रंग की टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहनकर लड़की ने काला चश्‍मा आंखों पर चढ़ाया हुआ है. उसके एक हाथ में प‍िस्‍टल है. फ‍िर कुछ देर बाद ही वह अपना प‍िस्‍टल वाला हाथ ऊपर उठाती है और ट्र‍िगर दबा देती है. यही नहीं, उसका साथी लड़का भी हथ‍ियार लहराता द‍िख रहा है.

वीड‍ियो हो रहा वायरल 

अभी हाल ही में पुलिस लिखी बुलेट पर सवार होकर दबंग युवती शिवानी राजपूत न‍िकली थी ज‍िसका वीड‍ियो भी काफी वायरल हो रहा है.म‍िर्जापुर जिले में प्रभावी पुलिस कार्रवाई न होने से इंस्टाग्राम पर आए दिन पोस्ट दबंगई भरी रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे भी आरोप लग रहे हैं क‍ि पुलिस पैसे लेकर पिस्टल को लाइटर दिखा कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं.

Viral News viral news trending news viral news latest viral news latestin hindi Viral News Trending
Advertisment