हत्या के दोषी पाए गए परिवार के 8 लोगों को मिली उम्रकैद, हैरान कर देगा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 साल पहले हुई हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी पाए गए 8 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया.

उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 साल पहले हुई हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी पाए गए 8 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
court

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के बांदा में 5 साल पहले हुई हत्या के एक मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने सोमवार को दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया. कोर्ट ने हत्या के दोषी पाए गए 8 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई और जुर्माना भी लगाया. 40 साल के हीरालाल यादव की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसी के परिजन थे, जिन्होंने साल 2015 में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, बंगाल के पुजारियों को मिलेगी आर्थिक सहायता और आवास

शासकीय अधिवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बांदा जिले के सहायक शासकीय अधिवक्ता आशुतोष मिश्रा ने बताया कि "अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद कालिंजर थाने के परसहर गांव में हीरालाल की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या के मामले में मंगलवार को उसी (मृतक) के परिवार के झम्मन यादव, विश्वनाथ, रामसजीवन, रामभरोसा, रामप्रताप (मृतक का भाई), छोटा यादव (भतीजा), दाऊ यादव और शिवमोहन को उम्रकैद की सजा सुनाई है और प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है."

ये भी पढ़ें- जया बच्चन का रवि किशन पर हमला, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

उन्होंने बताया कि "यह वारदात 27 जून 2015 को अपरान्ह तीन बजे घटित हुई थी. उस समय हीरालाल अपनी बेटियों उर्मिला, सुनीता और भूरी के साथ झगड़े की शिकायत करने थाने जा रहा था, तभी सभी दोषियों ने एकराय होकर उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था. हीरालाल की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी थी."

ये भी पढ़ें- दूसरी बार राज्यसभा उपाध्यक्ष चुने गए हरिवंश, PM मोदी ने कही ये बात

मिश्रा ने बताया कि "दोषी ठहराए गए परिवार के सदस्य मृतक के घर एक बाहरी महिला के आने-जाने से खफा थे. घटना की प्राथमिकी मृतक की पत्नी उज्जी देवी ने थाने में दर्ज करवाई थी और अदालत के समक्ष 11 गवाह पेश किए गए थे. इसी मामले में ग्राम प्रधान जगमोहन और रामसेवक को अदालत ने साक्ष्य न मिलने पर बरी कर दिया है."

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh life imprisonment uttar-pradesh-news Murder Banda News Banda
      
Advertisment