UP Road Accident: लखीमपुर खीरी में दो बाइकों में जोरदार टक्कर, तीन युवकों ने तोड़ा दम, एक गंभीर

Lakhimpur Kheri: यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब दोनों बाइके तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.

Lakhimpur Kheri: यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब दोनों बाइके तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lakimpur Kheri Road Accident

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)

Road Accident:  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रविवार रात गलरई के पास सेमरा जानीपुर मोड़ के नजदीक दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पूरा मामला थाना पसगवां क्षेत्र के बरबर चौकी का बताया जा रहा है. यह हादसा रात करीब 10 बजे हुआ, जब दोनों बाइके तेज रफ्तार में एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए.

Advertisment

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान जितेंद्र (22 वर्ष) पुत्र राजाराम और विजय उर्फ छोटे (35 वर्ष) पुत्र शिवचरन, दोनों निवासी शाहपुर जागीर, तथा रोहित (32 वर्ष) पुत्र ओमकार सिंह के रूप में हुई है. जबकि दूसरी बाइक पर सवार रितिक पुत्र हरमन सिंह, निवासी सेमरा जानीपुर, गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बरबर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस व पीआरवी 112 की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदी पहुंचाया.

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच के बाद जितेंद्र, विजय और रोहित को मृत घोषित कर दिया. रितिक की हालत नाजुक होने पर उसे शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने 7 लोगों को रौंदा, 5 की मौत

इसलिए हुआ हादसा

हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया. बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों के सवार अलग-अलग दिशाओं से आ रहे थे और सड़क पर मोड़ के पास दृश्यता कम होने की वजह से आमने-सामने की टक्कर हो गई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एक खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 की मौत

यह भी पढ़ें:  Telangana Road Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसे में 17 की मौत, बस-डंपर की टक्कर, कई घायल

UP Road Accident Lakhimpur Kheri aCCIDENT case lakhimpur-kheri UP News state news state News in Hindi
Advertisment