Rajasthan Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एक खड़े ट्रेलर से टकराई, 15 की मौत

Rajasthan Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एक ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rajasthan Accident: जोधपुर में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एक ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bus accident

bus accident Photograph: (social media)

Rajasthan Accident: जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड के मतोड़ा क्षेत्र में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक बस खड़े ट्रेलर में घुस गई. इसमें 15 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 3 से 4 लोग घायल हो गए हैं.  यह हादसा जोधपुर के मतोड़ा के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी बस बीकानेर के कोलायत दर्शन से लौट रही थी. हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है.  मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Advertisment

फलोदी पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने जानकारी दी कि यह हादसा मतोड़ा के हनुमान सागर चौराहा के पास हुआ. डिप्टी एसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही एक बस खड़े ट्रेलर से जा टकराई. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रेलर से टकराने के बाद चकनाचूर हो गई. 

वाहन चालकों की सहायता से शवों को बाहर निकाला

इस दौरान वाहन में सवार लोग बुरी तरह सीटों में फंस गए और कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि शव निकालने में पुलिस काफी मशक्कत का सामन करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय वाहन चालकों की सहायता से शवों को बाहर निकालने में मदद की. बचाव और राहत अभियान जारी है. 

कोलायत मेला दर्शन के लिए गए थे

फलौदी थाना प्रभारी अमानाराम ने जानकारी दी कि बस में सवार लोग जोधपुर के सूरसागर इलाके के एक परिवार के थे, जो कोलायत मेला दर्शन के लिए गए थे. वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों के परिजनों को सूचना देकर और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश मथुरादास माथुर एमडीएम अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित के साथ घायलों के इलाज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक निर्देश दिए है। पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Pink Saheli Smart Card: दिल्ली सरकार का ऐलान, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी फ्री बस सेवा

Newsnationlatestnews newsnation bus accident rajasthan
Advertisment