Delhi Pink Saheli Smart Card: दिल्ली सरकार का ऐलान, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को मिलेगी फ्री बस सेवा

दिल्ली सरकार जल्द ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए महिलाएं और ट्रांसजेंडर्स डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यह कार्ड ऑनलाइन बनवाया जा सकेगा.

दिल्ली सरकार जल्द ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए महिलाएं और ट्रांसजेंडर्स डीटीसी व क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. यह कार्ड ऑनलाइन बनवाया जा सकेगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi CM Rekha Gupta

दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए बस से सफर करना अब और आसान होने जा रहा है. दिल्ली सरकार जल्द ही ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ लॉन्च करने जा रही है. इस कार्ड की मदद से महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. अब पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह कार्ड नाम और फोटो वाला डिजिटल पहचान पत्र होगा.

Advertisment

आपको बता दें कि यह कार्ड 12 साल से अधिक उम्र की दिल्ली निवासी महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह योजना महिलाओं को अधिक सुविधा और सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा और महिलाओं की सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

कैसे बनवाएं पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड?

इस कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. इच्छुक महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति dtc.delhi.gov.in या ‘पिंक सहेली पोर्टल’ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करते समय नाम, जन्मतिथि, पता, आधार नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. साथ ही, पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करना जरूरी होगा. सत्यापन के बाद कार्ड लाभार्थी के घर के पते पर भेज दिया जाएगा.

कहां मान्य होगा कार्ड?

जानकारी के मुताबिक, ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ सिर्फ डीटीसी और क्लस्टर बसों में ही मान्य होगा. मेट्रो, टैक्सी या रेलवे में इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा. कार्ड मिलने के बाद इसे ऑनलाइन एक्टिवेट करना होगा और बस में चढ़ते समय बस मशीन पर टैप कर यात्रा की जा सकेगी.

आधुनिक तकनीक पर आधारित कार्ड

यह कार्ड NCMC टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जिससे भविष्य में इसे अन्य परिवहन सेवाओं से भी जोड़ा जा सकेगा. यात्रा पूरी तरह मुफ्त होगी, हालांकि कार्ड जारी करने या बदलने पर बैंक की ओर से मामूली शुल्क लिया जा सकता है.

सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय की यात्रा अधिक सुरक्षित, सम्मानजनक और सुलभ बन सके.

यह भी पढ़ें- Delhi: बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया गया इगास पर्व, गृह मंत्री शाह और CM रेखा ने की शिरकत

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution Report: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, दिल्ली में सालभर में पॉल्यूशन से हुई इतनी मौतें

Delhi Pink Saheli Smart Card Delhi CM Rekha Gupta delhi news today in hindi Delhi News Latest Delhi NCR News in Hindi Delhi NCR News Delhi NCR News in Hindi
Advertisment