/newsnation/media/media_files/2025/11/02/igas-festival-celebration-at-anil-baluni-residence-2025-11-02-12-41-59.jpg)
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर मनाया गया इगास पर्व Photograph: (X@anil_baluni)
Anil Baluni Igas Festival: उत्तराखंड की लोकसंस्कृति और सनातन परंपराओं का उत्सव इगास पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. दिवाली 11 दिन बाद मनाए जाने वाले इस पर्व को बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने भी मनाया. उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर इगास पर्व की संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री, न्यूज नेशन के डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. इस आयोजन के दौरान उत्तराखंड की संस्कृति के विभिन्न रंग दिखाई दिए.
गृह मंत्री शाह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
इगास पर्व की पूर्व संध्या पर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. गृह मंत्री ने पहले अग्नि प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और उसके बाद इगास पर्व का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस दौरान रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को पहाड़ी पकवान परोसे गए.
देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व इगास की पूर्व संध्या पर दिल्ली स्थित आवास पर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ इगास पर्व मनाया गया।
— Anil Baluni (@anil_baluni) October 31, 2025
इस पावन अवसर पर माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री @AmitShah जी ने अग्नि प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर इगास पर्व का शुभारंभ किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/bO7rPCjhiW
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, देवभूमि उत्तराखंड के लोकपर्व इगास की पूर्व संध्या पर दिल्ली स्थित आवास पर पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ इगास पर्व मनाया गया. इस पावन अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्नि प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर की और इगास पर्व का शुभारंभ किया. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लोकपर्व इगास न केवल पुनर्स्थापित हुआ है बल्कि पूरे धूमधाम से इसे मनाए जाने की भी शुरुआत हुई है.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/02/manoj-2025-11-02-13-03-50.jpg)
Celebrated Uttarakhand’s festival Igas at BJP National spokesperson & MP @anil_baluni ji’s residence. He’s been putting great effort into reviving & popularising this beautiful symbol of Uttarakhand’s culture and traditions. Whole atmosphere was filled with festivities pic.twitter.com/WDazIYaeLn
— manoj gairola (@manoj_gairola) November 2, 2025
न्यूज नेशन के डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ भी हुए कार्यक्रम में शामिल
बीजेपी सांसद अनिल बलूनी के आवास पर हुए इगास पर्व में न्यूज नेशन के डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ मनोज गैरोला भी शिरकत की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद अनिल बलूनी के आवास पर उत्तराखंड का त्योहार इगास मनाया गया. वे उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं के इस खूबसूरत प्रतीक को पुनर्जीवित और लोकप्रिय बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. पूरा माहौल उत्सव से सराबोर था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: मुख्यमंत्री आवास में धूमधाम से मनाया गया इगास पर्व, CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us